टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस बड़े इवेंट के लिए सारी टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं।
खान से लेकर चहल तक, वो 5 स्पिनर्स जो टी-20 वर्ल्ड कप में होंगे गेम चेंजर
वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई पिचों को तेज गेंदबाजी के मुफीद माना जाता है। मगर हर टीम के पास क्वालिटी स्पिन अटैक भी है, जो उन हालातों का भी बखूबी फायदा उठाना जानते हैं। चलिए आगे आपको ऐसे ही फिरकी गेंदबाजों से मिलवाते हैं जो अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड टी-20 में भयंकर घातक साबित हो सकते हैं।
-
2/6
आदिल राशिद (इंग्लैंड)
सीमित ओवरों के क्रिकेट में आदिल राशिद के बिना इंग्लिश टीम अधूरी है। इस अनुभवी स्पिनर को अपनी टीम का पार्टनरशिप ब्रेकर कहा जाता है। इस रोल को उन्होंने बखूबी निभाया भी है। राशिद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में थ्री लायंस के लिए मैच विजेता रहे हैं। इंग्लैंड के लिए पाकिस्तानी मूल के इस 34 वर्षीय स्पिनर ने 76 मैच में 7.35 की इकॉनमी से 83 विकेट चटकाए हैं।
-
3/6
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
बीते कुछ साल में ऑस्ट्रेलिया की वाइट बॉल क्रिकेट के मेन स्पिनर रहे जम्पा बल्लेबाजों को धोखा देने में माहिर हैं। जम्पा की स्पीड और वेरिएशंस से निपटना अच्छे-अच्छों के बूते नहीं। रॉन्ग वन और स्ट्रेट बॉल उनके दो सबसे बड़े हथियार हैं। जम्पा ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया की पहली टी-20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, तब वह 5.81 की इकॉनमी से 7 मैचों में 13 शिकार के साथ विकेट कॉलम पर दूसरे स्थान पर थे।
-
4/6
मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान)
अपनी टीम के लिए शॉर्ट फॉर्मेट में नवाज लगातार बढ़िया करते आए हैं। 28 वर्षीय इस स्पिनर ने बड़े स्टेज में खुद को कई बार साबित किया है। लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए 36 टी-20 इंटरनेशनल में 33 विकेट चटकाए हैं। 6.95 की इकॉनमी के साथ बॉलिंग करने वाले इस फिरकी मास्टर ने एशिया कप में बल्ले से भी काबिलियत दिखाई थी।
-
5/6
राशिद खान (अफगानिस्तान)
बिना किसी बहस के राशिद खान इस वक्त दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं। अफगानिस्तान का यह लड़का किसी भी पिच पर गेम पलटने की ताकत रखता है। 23 साल के इस लेगी ने 71 टी-20 इंटरनेशनल में 6.25 की इकॉनमी से 118 शिकार किए हैं। वह बॉल के कोई बहुत बड़े टर्नर तो नहीं हैं, लेकिन उनकी विकेट टू विकेट गेंदें बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी है।
-
6/6
युजवेंद्र चहल (भारत)
टीम इंडिया के अटैकिंग स्पिनर चहल की लाइन-लैंथ एकदम सटीक है। अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को बांधने वाले चहल एक चतुर लेग