World T20: हर्षल पटेल की भयंकर पिटाई, वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के नौसिखिए बल्लेबाजों ने धोया

Harshal Patel in practice match: ​​तीन दिनों से वाका में अभ्यास कर रही भारतीय टीम ने पिच की तेजी और उछाल से सामंजस्य बिठाने के लिए यह अभ्यास मैच खेला। हर्षल पटेल की जमकर पिटाई हुई।

rohit sharma harshal patel


चार ओवर में लुटाए 49 रन

ऑस्ट्रेलिया के नौसिखिए घरेलू क्रिकेटर्स के आगे भी हर्षल पटेल बेअसर नजर आए। टी-20 विश्व कप से पहले इस अभ्यास मैच में भारत 13 रन से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में वाका इलेवन छह ओवर्स में महज 29 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। भारत ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सबसे खराब फिगर हर्षल पटेल का रहा। जिन्होंने 4 ओवर्स में 49 रन लुटा दिए। यानी उन्हें औसतन हर ओवर में 3 चौके पड़े। इस दौरान हर्षल एक ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए। वाका की टीम 145 रन ही बना पाई।

हर्षल पटेल की धीमी गेंदें
हर्षल पटेल ने आईपीएल के दो सीजन में 51 विकेट झटके हैं, जिससे वह काफी लोकप्रिय हुए, लेकिन अंतिम ओवरों के आंकड़े काफी निराशाजनक हैं। भज्जी ने कहा, ‘हर्षल की किसी अन्य भारतीय गेंदबाजी से बेहतर धीमी गेंद हैं, लेकिन उनकी धीमी गेंदों को प्रभावी करने के लिए गेंद को पिच से रुककर आने की जरूरत है। हर्षल का 2021 आईपीएल में प्रदर्शन देखेंगे, जिसका पहला चरण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई में खेला और फिर यूएई में। आज भी चेपक में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को खिलाओ और अब जब हर्षल की फॉर्म थोड़ी गिरी है तो भी उन्हें 16वें, 18वें और 20वें ओवर में खेलना मुश्किल होगा।’