World T20: हर्षल की जगह शमी को रखता, वर्ल्ड कप चैंपियन प्लेयर ने उठाए टी-20 टीम चयन पर सवाल

Harshal patel vs Shami: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज शाम भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। यह पहला मौका होगा, जब किसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे।

shami harshal patel

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सोमवार को कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था। श्रीकांत आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह शमी को टीम में रखना चाहते है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है।

टीम की घोषणा के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘फॉलो द ब्लूज’ पर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर मैं चयन समिति का मौजूदा अध्यक्ष होता, तो शमी निश्चित रूप से टीम में होते।’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘हम विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, शमी के पास गति और उछाल प्राप्त करने की क्षमता है। वह स्विंग हासिल कर शुरुआती विकेट ले सकता है। मैं हर्षल पटेल के बजाय शमी को टीम में रखता। इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी है।’

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।