World TB Day: टीबी को न कहें; जीवन को हां कहें, छात्राओं ने क्षय रोग पर जागरूक किए लोग

मंडी। विश्व क्षय रोग दिवस पर संपत्ति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बिजनी से खलियार तक रैली निकाल कर टीवी को न कहें, जीवन को हां कहें, डॉट्स को अपनाएं टीवी को दूर भगाए आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

हिमाचल को विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रदेश की ओर से राज्य क्षय अधिकारी डा. गोपाल बेरी यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए राज्य और जिला स्तरीय उप राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है। इसी कड़ी में विश्व क्षय रोग दिवस पर संपत्ति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को इस रोग से बचने के बारे में जागरूक किया गया।