केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष पर आज विश्वविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एंटरप्रेन्यर एग्जिबिशन के साथ की गई। इस प्रदर्शनी में 13 लघु उद्यमियों ने भाग लिया। जिसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सत प्रकाश बंसल द्वारा किया गया। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से लघु उद्यमियों द्वारा हिमाचल प्रदेश की कला एवम संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया गया।
इसी के साथ आज विश्वविद्यालय में स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 19 स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया व हिमाचल में पर्यटन को और अधिक बढ़ाने के विषय में चर्चा की।गौरतलब है कि विश्वविद्यालय विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पिछले सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आज इस मौके पर विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें पिछले 1 सप्ताह में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए नेशनल क्विज प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई तमिलनाडु से विवेक ठाकुर व प्रीतम पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिन्हें आज 10 हजार की राशि दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस दौरान पर्यटन विभाग द्वारा वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था । जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभाग की तनवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सत प्रकाश बंसल मुख्य अतिथि व श्रीमती आरती वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन हमें मिल कर इन्हें खोजना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोविड की वजह से पर्यटन उद्योग में काफी परेशानियां आई हैं। और अब यह समय है कि हमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए तरीके ढूंढने चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय का पर्यटन विभाग भी इसके लिए कार्यरत है और इसीलिए बहुत जल्द विश्वविद्यालय द्वारा टूरिज्म लैब व म्यूज़ियम की शुरुआत की जाएगी।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन ऑफ़ एक्डेमिक्स प्रो प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन शर्मा, पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष नाग, कार्यक्रम संयोजक डॉ सुंदर रमन अन्य अध्यापक गण, शोधार्थी व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।