सरकाघाट महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया

सरकाघाट महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया

रविंद्र नाथ टैगोर राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सरकाघाट में विश्व पर्यटन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। टूरिज़्म और वी० वॉक० विभाग की ओर से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। जिसमें अलग अलग विषयो के विद्यार्थीओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं का भी आयोजिन किया गया | विश्व पर्यटन दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० रिखी राम कोंडल ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रमेश चंद एवं राज कुमार रहें। मुख्यातिथि ने इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कार्निवल विद्यार्थीओं के लिए एक बहुत बड़ा मंच प्रदान कर रहा है‌। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० रिखी राम कोंडल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए भी आग्रह किया। टूरिज़्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरुण शर्मा ने कहा कि टूरिज़्म की गतिविधियां पिछले कई सालों से बच्चों के करियर में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। भारत में पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग है जहां रोजगार के काफी अवसर मिलते हैं।

वी०वॉक विभाग के प्रशिक्षक पंकज ने बताया कि आयोजन समिति में प्रतियोगिता करवाने की जिम्मेबारी विद्यार्थीओं को ही सौंपी गई हैं। इसके लिए समिति बनाकर सभी को अलग अलग जिमेदारी दी गई। जिससे विद्यार्थी प्रायोगिक इवेंट के बारे में जाना तथा भाग लिया। जिससे उनका मनोबल भी बढ़ा |

दुनिया भर में COVID-19 वायरस के प्रकोप के साथ, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि पर्यटन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। प्रत्येक देश ने अपने पर्यटन क्षेत्र में तेज गिरावट देखी है। इसलिए इस बर्ष की थीम ‘रीथिंकिंग टूरिज्म’ रखी गई। इसके साथ इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षण दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के मामले में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यह सुनिश्चित करना हमारी साझा जिम्मेदारी है कि इसे पूरी तरह से साकार किया जाए। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और पर्यटन उद्योग में विकास करना है। मूल रूप से यह वैश्विक पर्यटन की शक्ति को बहाल करने और इसे और अधिक व्यापक बनाने का एक प्रयास है।

कार्निवल में छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। जैसे- भाषण तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके अतिरिक्त गायन, डांस, वीडियोग्राफी, प्रश्नोत्तरी, भाषण इत्यादि प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया । इस दौरान वी० वॉक विभाग के प्रशिक्षक अरुण शर्मा, पंकज, सुरभि शर्मा, सुमित, विजय कुमार, शिवानी शर्मा, रीता, अनुराधा, सुभाष, सीमा, सहित कई अन्य प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे