विश्व पर्यटन दिवस: बेहद सस्‍ती हो गई हैं इंटरनेशनल ट्रिप, दो लोग कुल 70 हजार में एन्‍जॉय कर सकते हैं ट्रिप

World Tourism Day: अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, तो अब कुछ जगहों की यात्रा बेहद सस्‍ती हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन एक कपल लाखों का खर्च किए बिना मात्र 70 हजार रुपए में विदेश की यात्रा आराम से एन्‍जॉय कर सकता है।

plan your international trip under 70000 rupees
विश्व पर्यटन दिवस: बेहद सस्‍ती हो गई हैं इंटरनेशनल ट्रिप, दो लोग कुल 70 हजार में एन्‍जॉय कर सकते हैं ट्रिप

वो समय गया जब विदेश जाना बस सपना था। तब लोग कहते थे कि यार विदेश जाने के लिए तो अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी। खैर अब समय बदल गया है। अब विदेश जाना न केवल बहुत सस्‍ता है, बल्कि पहले से काफी सरल और सहज हो गया है। सबसे अच्‍छी बात है कि इसके लिए आपको लाखों रुपए का इंतजाम नहीं करना पड़ेगा, बल्कि आप दो लोग मात्र 70 हजार रुपए में आराम से कोई भी देश घूम सकते हैं। तो आइए हम आपको उन विदेशी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां मौज मस्‍ती से भरी छुट्टियों के लिए अपने बैंक बैलेंस को खत्‍म किए बिना घूमने जाया जा सकता है।

 

सिंगापुर – Singapore

-singapore

यह शहर आधुनिकता और सुंदरता का संयोजन है। विकास, अर्थव्यवस्था और पर्यटन के मामले में ये अन्‍य देशों को पीछे छोड़ता है। हर साल हजारों पर्यटक शॉपिंग और लोकल डिशेज का आनंद लेने के लिए सिंगापुर जाते हैं। यहां का मरेलियन फाउंटेन पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है, जिसे आपने भी कई बार तस्‍वीरों और कई फिल्‍मों में देखा होगा। यहां का यूनिवर्सल स्‍टूडियो, सी एक्‍वेरियम और पलावन बीच भी देखने लायक है। अगर आप कुछ बचत के साथ सिंगापुर घूमना चाहते हैं, तो मई और जुलाई के बीच जाएं। इस दौरान पर्यटकों को ग्रेट सिंगापुर सेल का लुत्‍फ उठाने का मौका मिलता है। बता दें कि सिंगापुर के पैकेज 60 हजार से शुरू हो जाते हैं, जिसमें साइट सीन, अकोमोडेशन, ब्रेकफास्‍ट, वीजा सब शामिल होता है। किफायती दाम में आप यहां 5 रातें और 6 दिन बिता सकते हैं।

ये हैं दुनिया के कुछ ऐसे शहर जिनके नाम है बड़े ही मुश्किल, पढ़ते ही इंसान की जीभ मार जाए लकवा

थायलैंड – Thailand

-thailand

इतिहास और संस्‍कृति का बेहतरीन संयोजन थाईलैंड में देखने मिलता है। थाईलैंड अपने मार्केट, बौद्ध मठ और लोकल फूड़स के लिए बहुत मशहूर है। बैंकॉक और पटाया में रेक्लाइनिंग बुद्धा मंदिर, पटाया बीच, एलीफेंट विलेज, देखने लायक हैं। इसके अलावा पर्यटक दुनियाभर में मशहूर थाई मसाज का आनंद लेने इन जगहों पर जाते हैं। बैंकॉक और पटाया में ट्रांसपोर्ट का सबसे सस्ता साधन टुक टुक, सोंगथेव और मोटरबाइक टैक्सी हैं। बैंकॉक के टूर पैकेज बहुत सस्‍ती कीमत पर उपलब्‍ध हैं। दो लोगों के लिए बैंक सॅक के 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज कुल 58 हजार से शुरू हो जाता है, जिसमें साइट सीन, रहना, खाना और वीजा शामिल है।

मालदीव – Maldives

-maldives

हनीमून मनाने वालों के लिए मालदीव एक स्‍वर्ग है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, कांच की तरह साफ पानी और सस्ती दरों के कारण भारतीयों के लिए हमेशा पसंदीदा पर्यटक स्‍थलों में से एक रहा है। मालदीव में आप 3 रातें और 4 दिन बहुत कम कीमत में बिता सकते हैं। मालदीव में बाली रिलेक्‍स करने और दोस्तों व परिवार के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है। बजट के अंदर मालदीव में घूमने का सबसे सस्ता तरीका धोनी नाम की एक नाव है। थाइलैंड के टूर पैकेज की शुरुआत दो लोगों के लिए 67 हजार से शुरू हो जाती है।

दुनिया के कुछ ऐसे देश जहां नहीं पी जाती शराब, पार्टी-शार्टी नहीं बस घूमने की ही ख्वाइश हो पाएगी पूरी

श्रीलंका – Sri Lanka

-sri-lanka

श्रीलंका की यात्रा को यादगार बनाने के लिए 5 रातें 6 दिन का टूर ही काफी है। इन दिनों में आप कोलंबो और बेंटोटा घूम सकते हैं। श्रीलंका जिसे अतीत में सीलोन के नाम से जाना जाता था, भारत के दक्षिण में एक छोटा आइलैंड है। यहां कोलंबो में केनेया म्‍यूजियम, बीच और बगीचों और व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। कोलंबो और बेंटोटा में कम कीमत पर घूमने का सबसे अच्छा तरीका बस या टुक टुक का उपयोग करना है। यहां दो लोगों के लिए टूर पैकेज 65000 से शुरू हो जाते हैं, जिसमें साइट सीन, रहना, खाना और वीजा शामिल है।

अमेरिका वीजा पर भारतीय भी घूम सकते हैं एशिया, यूरोप, यूएस समेत ये 6 देश, अपनी पसंद की जगह पर घूम आए जल्दी

तुर्की – Turkey

-turkey

तुर्की में इस्‍तांबुल घूमने लायक जगह है। एशिया और यूरोप के बॉर्डर पर बसा तुर्की दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। इसे संग्रहालयों, मस्जिदों और अन्य वास्तुशिल्प चमत्कारों का घर कहा जाता है। यहां दूर दूर से पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता, चमकता सूरज, रेतीले बीच और स्वादिष्ट कबाबों का लुत्फ लेने के लिए आते हैं। तुर्की में समोला मोनेस्‍टरी, ग्रैंड बाजार, बटरफ्लाई वैली बोडरम, मार्दिन देखने लायक जगह हैं। शहर में ट्रांसपोर्ट का सबसे सस्ता तरीका बस, मेट्रो और पीली मिनीवैन जिसे डोलमस कहा जाता है। कपल के लिए इस्‍तांबुल के लिए पैकेज 58000 से शुरू होते हैं। जिसमें पर्यटन स्थलों की यात्रा, रहना, खाना और वीजा शामिल है।