‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ का 94 वर्ष की उम्र में निधन, दशकों तक नहीं किया स्नान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमौ हाजी उनका असली नाम नहीं था। बल्कि यह बुजुर्ग लोगों द्वारा दिया जाने वाला एक प्यारा उपनाम (निकनैम) है। हाजी का रविवार को देजगाह गांव में निधन हो गया।

Amou Haji
Amou Haji

दशकों तक स्नान न करने वाले ‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ अमौ हाजी का निधन हो गया है। ईरान के रहने वाले हाजी 94 साल के थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमौ हाजी उनका असली नाम नहीं था। बल्कि यह बुजुर्ग लोगों द्वारा दिया जाने वाला एक प्यारा उपनाम (निकनैम) है। हाजी का रविवार को देजगाह गांव में निधन हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, हाजी बीमा होने के डर से स्नान करने से बचते थे। हालांकि, कुछ महीने पहले पहली गांव के लोग उन्हें धोने के लिए बाथरूम ले गए थे।

हाजी ने अपने जीवन का ज्यादातर हिस्सा एक खुली ईंट की झोपड़ी में अलग-थलग रहकर बिताया। गांव के लोगों ने जमीन में गढ्ढा खोदकर इसे बनाया था।