पुर्तगाल के तट पर ये मछली पिछले साल दिसबंर में मिली थी
Bony Fish World Record: आपने अब तक सबसे ज्यादा कितने किलो की मछली देखी है? 5, 10, 25 या फिर 50 किलो की देखी होगी. लेकिन आज हम जिस मछली की बात करने जा रहे हैं उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पुर्तगाल के अज़ोरेस तट पर ये मछली मिली है. इसका वजन है 2744 किलोग्राम. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये अब तक की सबसे भारी हड्डी वाली मछली है. इस मछली का नाम है ‘सनफिश’. लेकिन अफसोस ये मछली ज़िदा नहीं मिली है.
बता दें कि बिना हड्डी वाली मछलियां इससे भारी होती है. जैसे कि व्हेल शार्क (रिनकोडन टाइपस) जिसका वजन 20 टन से अधिक हो सकता है. दुनिया की सबसे भारी हड्डियों वाली मछली का पिछला रिकॉर्ड दक्षिणी सनफिश था, जो 1996 में जापान के कामोगावा में पाया गया था. जिसका वजन 2300 किलोग्राम था और ये 272-सेंटीमीटर लंबा था.
अब मिली है मिछली की रिपोर्ट वैसे तो पुर्तगाल के तट पर ये मछली पिछले साल दिसबंर में मिली थी. लेकिन तब से लेकर अब तक वैज्ञानिक इस मछली की स्टडी कर रहे थे. अब जा कर इसकी रिपोर्ट सामने आई है. नेचुरलिस्ट एसोसिएशन में जोस नूनो गोम्स-परेरा और उनके सहयोगियों ने फैयाल द्वीप के तट पर तैरती एक बड़ी, मृत सनफिश पाई थी. गोम्स-परेरा और उनकी टीम मछली से डीएनए का वजन, माप और नमूना लेने के लिए शव को किनारे तक खींचने में कामयाब रहे.
कैसे मरी मछली? एक क्रेन की मदद से 2744 किलोग्राम की मछली को बाहर निकाला गया था. इसकी लंबाई 325 सेंटी मीटर मापी गई. हालांकि वैज्ञानिकों ने ये नहीं बताया कि इस मछली को किसने मारा. उन्होंने उसके सिर के पास लाल रंग से चिह्नित एक बड़ा अर्ध-बेलनाकार निशान पाया गया, जिसे आमतौर पर नावों की पेंदे में लगा लकड़ी पर देखा जाता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह निशान मछली के मरने से पहले या बाद में हुआ था.