आपने आजतक प्लेन एरिया में एटीएम मशीन देखी होगी, अब दुनिया की सबसे ऊंची एटीएम मशीन के बारे में जानिए, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्जा मिला हुआ है। ये एटीएम मशीन पाकिस्तान की सीमा पर खुंजेरब पास पर बनाई गई है। आप भी जानिए इस मशीन के बारे में।
आज के समय में जब भी किसी को कैश की जरूरत होती है, तो हम अपने घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद एटीएम से पैसे निकालने के लिए चले जाते हैं या फिर कुछ दूरी पर नहीं तो आधे घंटे के आसान रास्ते से होते हुए एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एटीएम के बारे में बताने वाले हैं, जो किसी शहर या गांव में नहीं है, बल्कि पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर मौजूद है
ये सुनकर तो आप भी सोच रहे होंगे कि इतनी ऊंची चोटी पर आखिर एटीएम मशीन कौन लगाता है, तो हम आपको बता दें, ये एटीएम पाकिस्तान की सीमा पर खुंजेरब पास पर बनाया गया है। इस एटीएम के आसपास बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन फिर भी ये काफी अच्छे से चलता है और लोग यहां आसानी से रोज पैसे भी निकालते हैं। इस एटीएम को दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम के रूप में जाना जाता है। चलिए आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।
(फोटो साभार : wikimedia commons)
कितना ऊंचा है ये एटीएम –
पाकिस्तान के खुंजेराब पास पर इस एटीएम को बनाया गया है। 15,396 फीट की ऊंचाई पर स्थित, एटीएम बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिसे 2016 में चालू किया गया था। इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से ही इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम होने का दर्जा प्राप्त है।
(फोटो साभार : wikimedia commons)
पवन और सौर ऊर्जा से चालू रहता है ये एटीएम –
वैसे दुनिया का ये सबसे ऊंचा एटीएम हमारे देश से ज्यादा दूर भी नहीं है, क्योंकि इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर खुंजेरब पास पर बनाया गया है। पाकिस्तान के पहाड़ों वाले इलाके गिलगिट- बाल्टिस्तान में मौजूद ये एटीएम वाला क्षेत्र हमेशा बर्फ से ढका रहता है। आपको बता दें, इतने ऊंचे पहाड़ों पर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं होता। ये जगह सौर और पवन ऊर्जा से चलती है।
(फोटो साभार : wikimedia commons)
काफी मुश्किलों के साथ पहुंचते हैं यहां पैसे –
आपको जानकर हैरानी होगी इस एटीएम की मेंटेनेंस में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाती। इसके सबसे पास बैंक 82 किमी की दूरी पर मौजूद है, यही से इस एटीएम को रिफिल करने के लिए कर्मचारी यहां से निकलते हैं। इस एटीएम तक पहुंचने के लिए उन्हें तेज हवाओं, तूफान, लैंडस्लाइड और पहाड़ों से गुजरना पड़ता है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है ये एटीएम –
इस एटीएम को इतना ऊंचा बनाने का सबसे जरूरी मकसद यही है कि बॉर्डर पर तैनात गार्ड्स यहां से अपने पैसे निकाल सकें। इनके अलावा यहां रहने वाले थोड़े बहुत स्थानीय लोग भी यहां पैसे निकालने के लिए आ जाते हैं। खूबसूरत इलाके में मौजूद इस एटीएम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।