वैज्ञानिकों ने पृथ्वी का सबसे विशालकाय पौधा (World Largest Plant) खोज निकाला है. ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने समंदर के नीचे दुनिया का सबसे बड़ा पौधा ढूंढ लिया है. वैज्ञानिकों ने समंदर के नीचे एक बड़ा घास का मैदान (Meadow) खोजा, जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic Testing) की मदद से पता चला कि ये एक ही पौधा है.
20 हज़ार फ़ुटबॉल मैदान जितना बड़ा है पौधा
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, ये पौधा एक सी ग्रास (Sea Grass) है और इसने 200 वर्ग किलोमीटर का दायरा कवर किया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि ये 20 हज़ार फ़ुटबॉल मैदानों के बराबर है. अमेरिका के शहर मैनहैटन से तीन गुना ज़्यादा बड़ा है ये एक पौधा. बीते मंगलवार को इस सी ग्रास पर एक स्टडी रिपोर्ट आई.
एक पौधे के अंदर रह रहे हैं कई समुद्री जीव
समंदर के नीचे उगने वाले इस फूल के पौधे को Posidonia Australis कहा जाता है. ये पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के शार्क बे नामक स्थान पर पाया गया. द यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के स्कूल ऑफ बायलॉजिकल साइंसेस ऐंड ऑशियंस की एलिज़ाबेथ सिंक्लेयर ने कहा कि ये पौधा एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट में है. वैज्ञानिकों के सामने कई बार ये सवाल आया कि ऑस्ट्रेलिया के इस सी ग्राम मेडो (Sea Grass Meadow) में कितने तरह के पौधे पाए जाते हैं, अब जवाब मिल गया है, सिर्फ़ एक.
एलिज़ाबेथ सिंक्लेयर और उनकी टीम ने 10 अलग-अलग लोकेशन्स से 2012 और 2019 के बीच 10 सैंपल लिए. शोधार्थियों ने गहराई, पानी का तापमान, पानी में नमक की मात्रा आदि मापदंडों का भी डेटा इकट्ठा किया.
क्यों इतना बड़ा है ये पौधा?
एक पौधा किसी शहर से भी तीन गुना ज़्यादा बड़ा कैसे हो सकता है? CNN के लेख के अनुसार ये पौधा खुद की क्लोनिंग करता है और जेनेटिकली आइडेंटिकल ऑफशूट्स (Genetically Identica Offshoots) बनाता है. इस तरह की प्रजनन प्रक्रिया बेहद दुर्लभ है.
यूटा (Utah) के एस्पेन पेड़ों को अब तक दुनिया का सबसे बड़ा पौधा माना जाता था लेकिन अब वो रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के इस पौधे के पास है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में पाये गये इस विशालकाय पौधे की उम्र 4500 साल से ज़्यादा है. लेकिन ये दुनिया का सबसे पुराना पौधा नहीं है. पश्चिमी मेडिटरेनियन में एक Posidonia oceanica पौधा खोजा गया था, जिसकी उम्र 1,00,000 साल से ज़्यादा है.