दुनिया का सबसे पुराना पेड़ ? चिली की सुनसान घाटी में मिला 5400 साल पुराना पेड़, नाम है Gran Abuelo

Indiatimes

क्या आपने पृथ्वी पर सबसे पुराने पेड़ के बारे में सुना है? दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक प्राचीन पेड़ है, इसे लेकर जानकारों का कहना है कि यह पेड़ लगभग 5400 वर्ष पुराना है. पेड़ को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि ये सबसे पुराना पेड़ हो सकता है. हालांकि ऐसे दावे से पहले अभी इसकी और भी जानकारी इकट्ठा करनी होगी.

आसमान की चादर ओढ़े इस विशाल पेड़ का नाम ग्रैन अबुएलो (Gran Abuelo) है. एक नए कंप्यूटर मॉडल से इस पेड़ के 5400 वर्ष पुराने होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसकी सही उम्र की जानकारी को लेकर वैज्ञानिकों के बीच भी संशय बना हुआ है.

ग्रैन अबुएलो की ठीक उम्र पता लगाने के लिए डेंड्रोक्रोनोलॉजी विधि से इसकी जांच होनी बाकी है. पेरिस के जलवायु वैज्ञानिक की मानें, तो यह विशालकाय पेड़ अभी खतरे में है. इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है. बढ़ते पर्यटन के कारण इस पेड़ पर खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा क्लाइमेट में हुए बदलाव की वजह से भी पेड़ पर गहरा असर पड़ा है.

Oldest tree in the worldNF

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के एलर्स कॉस्टेरो राष्ट्रीय पार्क (Alerce Costero National Park) में मौजूद ग्रै अबुएलो पेड़ एलर्स प्रजाति का है, इसकी उंचाई लगभग 60 मीटर है. इससे पहले इस विशाल पेड़ को 3500 वर्ष पुराना बताया गया था. लेकिन, 2020 में जोनाथन और उनकी टीम के साथियों ने अपनी रिसर्च में पाया कि इस पेड़ के छल्ले 2465 वर्ष पुराने हैं. वहीं अब कंप्यूटर मॉडल के शोध में वैज्ञानिक इस पेड़ की उम्र 5400 बता रहे हैं, हालांकि अभी इस पेड़ पर और शोध होने बाकी हैं. तब इसकी सही उम्र का अंदाजा हो पाएगा.

कैलिफ़ोर्निया के एक देवदार वृक्ष को सबसे उम्रदराज माना गया है. इस पेड़ का नाम Methuselah है. इसकी उम्र 4853 साल है. अब चिली के जंगलों में मौजूद ग्रैन अबुएलो पेड़ इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है