नई दिल्ली. ट्विटर पर शनिवार को एक स्क्रीनशॉट खूब शेयर हुआ जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया. यह स्क्रीनशॉट था दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ‘सस्पेंडेड’ ट्विटर अकाउंट का. यह खबर आग की तरह फैली और लोगों ने मान लिया कि ट्विटर डील रद्द करने के कारण मस्क का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
हालांकि, कुछ ही देर में ट्विटर पर लोगों ने इसका खंडन शुरू कर दिया और सभी को समझ आ गया कि किसी ने बहुत बड़ा प्रैंक (मजाक) किया है. यह काम इतने करीने से किया गया था कि कोई भी पहली नजर में धोखा खा जाए. दरअसल, प्रैंक करने वाले शख्स ने @eIonmusk नाम के तथाकथित सस्पेंडेड हैंडल का स्क्रीनशॉट सर्कुलेट किया था. ट्विटर हैंडल के नाम में l को I से रिप्लेस किया गया था जो ट्विटर पर एक जैसे ही दिखते हैं. यही कारण रहा कि लोग जल्दी इसे पकड़ नहीं पाए और प्रैंक का शिकार हुए.
मस्क-ट्विटर डील रद्द
एलन मस्क ने ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर की डील रद्द कर दी है. डील रद्द होने के बाद मस्क और ट्विटर में विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है. ट्विटर ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही है. मस्क ने डील रद्द करते हुए कहा कि ट्विटर ने फेक अकाउंट के बारे में सूचना नहीं दी है. उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि ट्विटर ने डील की कई शर्तों का उल्लंघन किया है.
समझें पूरा मामला
रॉयटर्स के मुताबिक, एलन मस्क के वकीलों ने एक याचिका में कहा कि बार-बार मांगे जाने पर भी ट्विटर अपने फेक या स्पैम अकाउंट्स की जानकारी देने में विफल रहा या मना कर दिया, जो कंपनी की कारोबारी परफॉरमेंस के लिए जरूरी है. फाइलिंग में ट्विटर पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ऐसा लगता है कि ट्विटर ने गलत और भ्रामक जानकारियां दी थीं, जिन पर भरोसा करके पर मस्क ने विलय समझौता करने का फैसला किया था. उधर, ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा है कि कंपनी बोर्ड ने विलय समझौते को लागू कराने के लिए अदालत का रुख करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड इस समझौते को उन्हीं शर्तों और कीमत पर करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एलन मस्क के साथ तय हुई थीं.