दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट, बिना बिजा के 192 देशों की कर सकते हैं यात्रा, बड़े-बड़े देश पीछे

Indiatimes

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दावा किया है कि जापान और सिंगापुर के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक दुनिया के 192 देशों की बिना बीजा के यात्रा करते हैं.

दूसे नंबर पर दक्षिण कोरिया और जर्मनी को रखा है. इनका पासपोर्ट रखने वाले 190 देशों की यात्रा  कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर स्पेन, लक्जमबर्ग, इटली और फिनलैंड हैं. वहां का पासपोर्ट रखने वाले 189 देशों की यात्रा कर सकते हैं.

passport

चौथे नंबर फ्रांस, स्वीडन, नीदरलैंड, डेनमार्क हैं, जहां का पासपोर्ट रखने वाले 188 देशों की यात्रा कर सकते हैं.  पांचवें नंबर पर पुर्तगाल और आयरलैंड हैं जहां से 187 देशों की यात्रा की जा सकती है.

इस लिस्ट में 186 देशों के साथ अमेरिका, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और ब्लेजियम  हैं, जिन्हें 6वें नंबर पर रखा गया है.

भारत की रैंकिंग में सुधार

भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में सुधार हुआ है. पहले भारत की रैंकिंग 90वें थी जो कि अब 83वीं हो गई है. ऐसे में 7 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत का पासपोर्ट रखने वाले 60 देशों की यात्रा कर सकते हैं.