सिस्सू में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम, मनाली से केलांग NH बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

अपनी खूबसूरती के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध लाहौल में विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। साथ ही ग्रीन हिमाचल विजन के तहत नेशनल हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह बात लाहौल स्पीति के विधायक रवि कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। जिसके तहत घाटी में पर्यटन से लेकर आम जनता के विकास तक का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि घाटी को साफ सुथरा रखने के लिए इंसीनरेटर स्थापित किए जाएंगे। जब की बढ़ती यातायात समस्या को दूर करने के लिए पार्किंग स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे।  इसके साथ-साथ ही घाटी में पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्कीइंग सहित साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए बजट की भी सराहना की।  उन्होंने कहा कि बजट में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विकास के लिए कई प्रावधान किए हैं। लाहौल के कारगा में 17 करोड़ रुपए की लागत से मार्केट यार्ड बनाया जाएगा। जिसमें लहर सिटी के किसानों और बाघ वालों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी होगी।

एक साल में शुरू होगी एयर एंबुलेंस

इस मौके पर रवि ठाकुर ने कहा कि घाटी में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे जिसमें हेली टैक्सी के साथ-साथ एक साल के भीतर एयर एंबुलेंस भी शुरू की जाएगी जिसे घाटी के लोगों को फायदा होगा।

पांच सालों में न के बराबर विकास

इस मौके पर रवि ठाकुर ने भाजपा की पूर्व सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में लाहौल स्पीति का कोई विकास नहीं हुआ है। पूर्व की भाजपा सरकार ने लॉटरी के लोगों के साथ आपदा से हुए नुकसान के नाम पर जो मुआवजा दिया गया है। उससे घाटी के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया गया है। कई लोगों को 25 से ₹75 तक के चैक काट कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए इससे पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार सरकार ने ही कार्य किया है। चाहे जनजाति क्षेत्र के लिए बजट का 9% हिस्सा देने की बात हो या फिर घाटी के लिए अन्य विकास परियोजनाएं लाने की बात हो।

घाटी में होगा रडार स्थापित

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति विषम भौगोलिक परिस्थितियों होने के कारण यहां मौसम की जानकारी लेने के लिए रडार स्थापित किया जाएगा जिससे घाटीवासियों को समय रहते घाटी के मौसम में होने वाले बदलाव की जानकारी मिलेगी