तीसरी लहर जैसे बिगड़ते हालात, अध्ययन में चेतावनी- गंभीर न्यूरोलॉजिकल विकारों का कारण बन रहा है वायरस
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूरोलॉजिकल समस्याएं लॉन्ग कोविड वाले लोगों में अधिक देखी जा रही है, ये दिक्कतें एक साल से अधिक समय तक बनी रह सकती हैं। कई मामले तो ऐसे भी देखे जा रहे हैं जिसमें लक्षण ठीक होने बाद फिर से वापस आ जा रहे हैं। स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, लॉन्ग कोविड के न्यूरोलॉजिकल लक्षणों को लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।