शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पंचम नवरात्र पर हुई स्कंदमाता की पूजा,हजारों श्रद्धालु ने टेका माथा,3 दिन लगातार खुला रहेगा मंदिर
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शरदकालीन नवरात्रों के दौरान आज पांचवा नवरात्र मनाया गया आज पांचवे नवरात्र के दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई।
पुजारी धर्मेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचम नवरात्र पर स्कंदमाता की पूजा विधिवत रूप से की गई और आज स्कंदमाता की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है और हर प्रकार की व्यवस्था श्रद्धालु के लिए की गई है।
उन्होंने बताया कि शरद कालीन नवरात्रों के दौरान बाहरी राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
शरद कालीन अश्विन नवरात्रों के दौरान छठे सातवें और आठवें नवरात्र में मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला रहेगा और मंदिर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।