हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में बुजुर्गों को हर सप्ताह पुराने जमाने की फिल्में देखने का मौका मिलेगा। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रही “आस्था वेलफेयर सोसायटी ” के तत्वावधान “ओल्ड एज डे केयर सेंटर” में यह व्यवस्था की गई है।
हर सोमवार व शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक पुरुषों को फिल्म दिखाई जाएगी, जबकि बुधवार को वरिष्ठ नागरिक बुजुर्ग महिलाएं निशुल्क फिल्म का आनंद उठा सकेंगी। ये फिल्म शो सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे।
बता दें कि एक जमाने में नाहन शहर में दो सिनेमाघर हुआ करते थे। 80 के दशक में पहला सिनेमाघर बंद हुआ, इसके बाद 90 के अंत में दूसरे सिनेमाघर ने भी दम तोड़ दिया था। आस्था वेलफेयर सोसायटी का तर्क है कि बेशक ही एंड्रॉयड का जमाना है, लेकिन 65 प्लस के बुजुर्गों के लिए मौजूदा में भी मनोरंजन का साधन उपलब्ध नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा 65 इंच की एलईडी स्क्रीन खरीदी गई है। सप्ताह में तीन दिन पुरानी फिल्मों के शो चलाए जाएंगे। सोसायटी द्वारा पहले भी बुजुर्गों के आने- जाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है, इसमें बुजुर्ग शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूम भी सकते हैं।
सोसायटी के आशुतोष गुप्ता का कहना है कि बुजुर्गों की पसंद की फिल्म को भी दिखाया जाएगा, इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। आस्था स्पेशल स्कूल द्वारा डिप्लोमा इन एजुकेशन का दो वर्षीय कोर्स भी चलाया जा रहा है।