वाह! कन्याकुमारी से कश्मीर-लद्दाख तक, चार दोस्तों ने ऑटो से घूम लिया पूरा देश

चारों दोस्त ऑटो से करे भारत का भ्रमण

चारों दोस्त ऑटो से करे भारत का भ्रमण

मथुरा: केरल के चार दोस्त ऑटो से पूरा देश घूमने निकले हैं. सभी पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने कुछ अलग करने की चाहत में ऑटो से भारत घूमने का प्लान बनाया. जिसके लिए एक नई ऑटो भी खरीदी. उसके बाद 6 अगस्त को अपने शहर त्रिवेंद्रम से सफर की शुरुआत की. मथुरा पहुंचने पर उन्होंने न्यूज18 लोकल से बात की और अपने अनुभव शेयर किए.

चारों दोस्तों ने बताया कि भारत घूमने का आइडिया डॉक्टर अभिजीत का था. जिसको लेकर उसने अपने तीनों दोस्त फजल, दानिश और निषाद से बात की. अभिजीत के इस ऑफर पर दोस्त न नहीं कर पाए. फिर क्या था इन चारों दोस्तों ने एक नया ऑटो खरीदा और उस ऑटो का रजिस्ट्रेशन कराकर टूर पर जाने के लिए उसको मॉडिफाइड कराया.

ऑटो में पीछे बैठने की सीट की तरफ एक व्यक्ति के सोने की जगह बनाई और वहीं मोबाइल चार्जिंग का पॉइंट भी लगवाया. उसके बाद टूर पर जाने के दौरान खाना बनाने के सामान के साथ-साथ कैम्पिंग के लिए टेंट का सामान भी साथ ले लिया.

डॉक्टर अभिजीत ने बताया कि उन्होंने अपने तीनों दोस्तों के साथ त्रिवेंद्रम से कन्याकुमारी तक का पहला टूर 450 किलोमीटर का तय किया. इन चारों दोस्तों को 450 किलोमीटर का सफर तय करने में 4 दिन का समय लगा.

इस सफर के बाद यह चारों दोस्त कन्याकुमारी से लेह लद्दाख के लिए निकल पड़े. दक्षिण भारत के राज्यों से होते हुए महाराष्ट्र पहुंचे. महाराष्ट्र घूमने के बाद राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के रास्ते लद्दाख पहुंचे. लद्दाख में पहुंचने के बाद इन्होंने 2 दिन का विश्राम किया. 2 दिन का विश्राम करने के बाद यह लोग हिमाचल प्रदेश घूमने पहुंचे. जिसके बाद उत्तराखंड होते हुए उत्तर प्रदेश के लिए निकल पड़े.

फैजल ने बताया कि हम लोग ऐसे रास्तों पर गए हैं, जिन रास्तों पर बाइक का जाना भी असंभव है. हम लोगों को सफर के दौरान पहाड़ों की चढ़ाई, बहते हुए झरने, खार खड्डे वाले रास्तों का भी सामना किया. जब भी हमें भूख लगती तो हम एक उचित स्थान पर अपना ऑटो रोककर खाना बना लेते थे और खाकर रात होने पर अपने ऑटो में ही सो जाते थे. फिर अगली सुबह अपने सफर पर निकल पड़ते थे.

चार दोस्तों की दिलचस्प कहानी
इन चारों दोस्तों की दिलचस्प कहानी भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में पहुंचने पर देखने को मिली. मथुरा पहुंचने पर इन चारों ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए. इसके बाद अभिजीत ने मंदिर के दर्शन किए तो तीन दोस्त, अफजल, दानिश और निषाद ने मथुरा के गेट स्थित मस्जिद पर अपनी नमाज अदा की.

नेपाल और भूटान की करेंगे यात्रा
इन चारों दोस्तों का सपना है कि भारत का टूर पूरा होने के बाद वह अपने ऑटो के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाएंगे. इन चारों ने अपने ऑटो पर पहले ही भारत, नेपाल और भूटान लिखवा लिया है.