WPL: लाखों आशिक… बला की खूबसूरत खिलाड़ी की ऐसी तूफानी बैटिंग, एक झटके में दिल हार गए फैंस!

Ellyse Perry Fifty RCBW vs DCW: विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी मानी जाने वाली एलिस पेरी ने एक बार फिर अपने बल्ले से कोहराम मचाया। उन्होंने RCB के लिए शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी।

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक और उम्दा पारी खेली। यूपी वॉरियर्ज़ के खिलाफ पिछले मैच में 52 रन बनाने वाली पेरी नंबर तीन पर उतरीं और 52 गेंद पर 67* रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में चार फोर और पांच सिक्स लगाए। इस मैच में पांचवें नंबर पर उतरीं ऋचा घोष ने महज 16 गेंदों में 37* रन ठोक दिए। उन्होंने तीन फोर और इतने ही सिक्स जड़े।

WPL में सबसे खूबसूरत खिलाड़ी मानी जाने वाली पेरी की यह टूर्नामेंट में दूसरी हाफ सेंचुरी है। उन्होंने अभी तक लगभग 50 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि 140 के आसपास स्ट्राइकरेट है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विमिंस प्रीमियर लीग के इस मैच मे पेरी और ऋचा की कोशिशों से बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 151 रन का टारगेट दिया।

टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम पेरी और ऋचा की पारियों से अंतिम छह ओवर्स में 82 रन जोड़ने में सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

मारिजान काप ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (8) एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। बैंगलोर की टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 29 रन ही बना सकी। बैंगलोर की बल्लेबाजों को दिल्ली के तेज गेंदबाज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के खिलाफ बीच के ओवर में रन गति में इजाफा करने में परेशानी हुई।

हालांकि, स्मृति मंधाना की टीम मैच नहीं बचा सकी। उसे 6 विकेट से हार मिली। यह उसकी लगातार 5वीं हार है। इसके साथ ही उसका अभी तक खाता नहीं खुला है। दिल्ली के लिए एलिस कैप से ने सबसे अधिक 38, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 और मारिजान केप ने नाबाद 32 और जेस जॉनसन ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। यह दिल्ली की 5 मैचों में चौथी जीत हे।