MI vs UPW: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में बेजोड़ फॉर्म में चल रही है। अब तक एमआई इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इसी के साथ अब यूपी के खिलाफ मुंबई अपना लगातार चौथा मैच जीती है।
यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करके बनाए 159 रन
यूपी वॉरियर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। यूपी के लिए सर्वाधिक रन उनकी कप्तान एलिसा हीली ने बनाए। उन्होंने 58 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा ताहिला मैक्ग्राथ ने भी कमाल का अर्धशतक ठोका। वहीं मुंबई की तरफ से 3 विकेट लेकर साइका इशाक सबसे सफल गेंदबाज रहीं। एमेलिया केर ने भी 2 विकेट अपने नाम किए जबकि हेली मैथ्यूज को भी 1 सफलता मिली।
हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलकर जिताया मैच
यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको उन्होंने 15 गेंद और 8 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। एमआई के इस रन चेज में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्धशतक जड़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 33 गेंदों का सामना कर 160 के स्ट्राइक रेट से 53 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला। वहीं यास्तिका भाटिया ने भी तेज गति से 42 रन बनाए। इसके अलावा नेट साइवर ब्रंट ने भी अच्छे 42 रन बनाए। बहरहाल, यूपी की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एक्लेस्टोन को 1-1 सफलता मिली।