WPL 2023: DC की Jemimah Rodrigues ने दिलाई जोंटी रोड्स की याद, हवा में उड़कर पकड़ा मुश्किल कैच

Indiatimes

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वह इस समय पॉइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं WPL के 18 वें मैच में दिल्ली ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में दिल्ली की युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज अपनी बेहतरीन फील्डिंग की वजह से चर्चा में हैं.

WPL 2023: MI Vs DC,  Jemimah ने जीता दिल

 

20 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली शुरुआत से हावी रही. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीन ओवर में 10 रन पर ही मुंबई के 2 विकेट गिर चुके थे. ऐसे में उसे एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी. मुंबई को संकट की स्थिति से निकालने के लिए फॉर्म में चल रहीं दिग्गज ओपनर हेली मैथ्यूज पर काफी दबाव था.

वो टीम के लिए कुछ कर पाती कि इससे पहले चौथे ओवर में शिखा पांडे की तीसरी गेंद को उन्होंने मिड ऑन के ऊपर से खेलने की कोशिश की, जहां फील्डिंग पर तैनात जेमिमा ने अपने दाईं ओर दौड़ते हुए बेहतरीन डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा, और मैथ्यूज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मुंबई ने 109/9 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली ने 9 ओवर में ही एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Jemimah Rodrigues के कैच का Video Viral

 

अब सोशल मीडिया पर जेमिमा के कैच का वीडियो वायरल है. उनका कैच इतना अच्छा था कि दिल्ली के अन्य खिलाड़ी मैदान पर उनकी तारीफ करते नजर आए. सोशल मीडिया पर भी लोग तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब हो कि जेमिमा के लिए अब तक यह टूर्नामेंट काफी अच्छा जा रहा है. कभी वो अपने बल्ले से तो कभी फील्डिंग से अपनी टीम को जितवाने में अहम योगदान दे रही हैं.

इससे पहले जेमिमा ने बीच मैदान में अपने जबरदस्त भांगड़ा दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच के दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में ‘रंग दे बसंती’ गाने पर अचानक उन्होंने फैंस की ओर घूमकर भांगड़ा करना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हुआ था.

 

 Jemimah Rodrigues का ‘भांगड़ा’ भी चर्चा में रहा