महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज होने में अभी 2 दिन बचे हैं. ओपनिंग सेरेमनी से पहले BCCI ने एक जबरदस्त एंथम थीम जारी किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 4 मार्च से शुरू होने जा रही इस ऐतिहासिक लीग के पहले सीजन को सफल बनाने के लिए बोर्ड कई बेहतरीन प्रयास कर रहा है. जहां कई युवा खिलाड़ी अपनी काबलियत को दिखाने के लिए बेताब हैं
इन सेलेब्स का दिखेगा जलवा
इस शानदार ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और कियारा अडवाणी अपना जलवा बिखेरेंगी. वहीं पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों भी अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करेंगे.
BCCI ने जारी किया एंथम सॉन्ग
फ़िलहाल, बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन को कामयाब बनाने के लिए कई बेहतरीन प्रयास कर रही है. शनिवार को टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई ने 1 मार्च को WPL के इसी सीजन के लिए एंथम सॉन्ग रिलीज किया है. जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जिसका शीर्षक है
‘जागी हुई शक्ति अब मेरे पास है, देखो अभी, ये तो बस शुरुआत है!’
इसके अलावा एक जबरदस्त प्रचार के लिए WPL ने एक वीडियो जारी किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसका शीर्षक है ‘हर जुबान पर नाम तेरा…’
महिलाओं की एंट्री फ्री
वहीं इस महिला प्रीमियर लीग में महिला दर्शकों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई ने एक खास प्लान तैयार किया है. जिसके तहत WPL मैचों का लुत्फ़ उठाने के लिए स्टेडियम में महिलाओं का प्रवेश मुफ्त रखा गया है, जबकि सामान्य टिकटों की कीमत भी 100 से 400 रुपए रखी गई है. बस हर क्रिकेट प्रेमी को इस ऐतिहासिक सीजन के आगाज का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है.
मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर
बता दें कि 1 मार्च को मुंबई इंडियंस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जिन्हें टीम ने 1.80 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था.
फ्रेंचाइजी के इस औपचारिक ऐलान को लेकर मुंबई इंडियंस के मालिक नीता अंबानी ने कहा हरमनप्रीत ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई बेहतरीन जीत दिलाई है. वहन मुंबई इंडियंस को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगी.
गौरतलब है कि 13 फरवरी को हुई WPL ऑक्शन में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थीं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई थी और वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया था. बावजूद इसके मुंबई ने हरमनप्रीत कौर पर भरोसा जताया है.
वैसे मुंबई के पास कप्तानी के दूसरे विकल्प भी मौजूद थे. इंग्लैंड की उप-कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर नैट सिवर मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थीं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया था. वहीं पूजा वस्त्राकर को मुंबई ने 1.90 करोड़ में खरीदा था, जो फ्रेंचाइजी की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.