बीसीसीआई इस समय भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। इसी के चलते उन्होनें अब महिला आईपीएल को भी शुरू करने का फैसला किया है। जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। वहीं इसके शुरू होने से पहले 13 फरवरी को मुंबई में वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है।
मुंबई: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहले सीजन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 5 टीमें भाग लेंगी। वहीं इस रोचक टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग का भी ऑक्शन हो रहा है। 13 फरवरी सोमवार को मुंबई में इस रोचक टूर्नामेंट की नीलामी की जा रही है। जिसमें कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही हैं। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली पर भी ऑक्शन के दौरान पैसों की बारिश हुई है। उनको यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रूपये की रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। अब वह भी स्टार्क की तरह वीमेंस आईपीएल में अपना कहर बरपाते हुए नजर आएंगी।
बता दें कि एलिसा हेली ने ऑक्शन में अपना नाम 50 लाख के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था। जिसके बाद नीलामी में जब उनका नाम बोली के लिए लिया गया तो फ्रेंचाइजियों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लग गई। लेकिन अंत में बाजी यूपी वॉरियर्स ने मारी। ऐसे में अब पहले महिला आईपीएल सीजन में एलिसा हेली यूपी वॉरियर्स की जर्सी में खेलती हुई नजर आएंगी। वह ऑस्ट्रेलिया की नामी खिलाड़ियों में से एक हैं।