Delhi Capitals vs Mumbai Indians, Final: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताबी मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा। टक्कर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी। इस मैच के बाद दुनिया को लीग की पहली चैंपियन टीम मिल जाएगी। इन 6 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर होगा सबकुछ।
दिल्ली के पास लैनिंग का अनुभव
दिल्ली को उसके कप्तान लैनिंग के अनुभव का फायदा मिल सकता है। लैनिंग की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने हाल में साउथ अफ्रीका में रेकॉर्ड पांचवी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हालांकि हरमनप्रीत को मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा। फाइनल मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा जिससे हरमन पूरी तरह वाकिफ हैं। दूसरा, मुंबई ने टूर्नामेंट में जो अपने तीन मुकाबले यहां खेले खेले हैं उनमें सभी में उसे जीत मिली है। दूसरी तरफ दिल्ली ने इस मैदान पर दो मैच जीते जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में मुकाबला अब तक बराबरी का रहा है। लीग राउंड में दोनों टीमों के बीच हुई दो भिड़ंत में दोनों को एक-एक जीत मिली। खास बात यह रही कि दोनों ने बड़े अंतरों से जीत हासिल की। दोनों ने लीग राउंड में एक समान 12 अंक भी हासिल किए। हालांकि दिल्ली की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर चोटी पर रही।
इन पर होगा दारोमदार
मुंबई इंडियंस
नैट सिवर-ब्रंट: बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी इन्होंने टीम के लिए शानदार योगदान किया है। ब्रंट ने टूर्नामेंट में 272 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए हैं।
हेली मैथ्यूज: इस ऑलराउंडर ने अभी तक 258 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी लिए हैं। ओपनिंग में शानदार शुरुआत दिलाने के अलावा अहम समय पर विकेट भी निकालती रही हैं।
साइका इशाक: इस फिरकी गेंदबाज ने 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में अपनी उपयोगिता साबित की है। इस मुकाबले में उनके पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मौका होगा।
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग ने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 310 रन बनाए हैं। इस दौरान वह दो अर्धशतक लगा चुकी हैं और सर्वोच्च स्कोर 72 रहा।
शेफाली वर्मा: टीम इंडिया की यह विस्फोटक ओपनर टूर्नामेंट में 182.57 की ऐवरेज से 241 रन बना चुकी हैं। मुंबई को अगर जीत चाहिए तो शेफाली को जल्दी आउट करना होगा।
मारिजान काप: गुजरात के खिलाफ पांच विकेट लेकर सनसनी फैलानी वाली साउथ अफ्रीका की यह ऑलराउंडर बैट से भी टीम के लिए मध्यक्रम में उपयोगी पारी खेल रही हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजान काप, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंद्धति रेड्डी, तानिया भाटिया, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।
मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे से होगी।