Metro Funny Viral Video: अब एक बंदा बनियान पहने और तौलिया लपेटे मेट्रो में घुस गया। बंदे ने पब्लिक को अपने कॉन्फिडेंस लेवल से इस कदर मंत्रमुग्द किया है कि वे बोल रहे हैं उन्हें जिंदगी में इस लेवल का कॉन्फिडेंस चाहिए।
कहां से लाते हैं लोग इतना कॉन्फिडेंस?
यह मजेदार क्लिप इंस्टाग्राम यूजर mohitgauhar ने शेयर किया और लिखा- टंकी में पानी खत्म हो गया है। आज मैं ऑफिस में ही नहा लूंगा। अबतक वीडियो को 25 लाख व्यूज और 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स तो इस क्लिप को देखने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि जब लोग अपने आप में मस्त हो जाते हैं तो दुनिया क्या करती है, क्या कहती है, कोई फर्क नहीं पड़ता। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई हिम्मत चाहिए इसके लिए…। दूसरे ने लिखा- कैसे कर लेते हो…, वहीं एक शख्स ने मजाकिया लहजे में लिखा कि ध्यान रखना भई कोई तौलिया ना खींच ले। क्या आपने कभी ऐसा कुछ मेट्रो में देखा है? कमेंट में बताएं।