उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 22 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक पंडोह पुलिस मैदान में चली शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है उनके लिए यह लिखित परीक्षा रखी गई है। यह परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। इस संबंध में सभी पात्र अभ्यर्थियों को काल लैटर पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस करके भेज दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ काल लैटर की प्रति, पास पोर्ट साईज के नवीनतम रंगीन फोटो, पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, बिना स्टीकर के क्लिप बोर्ड, नीला या काला बाल पैन, फेस मास्क, पानी की बोतल लानी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कलकुलेटर, स्मार्ट बॉच, ब्लू टूथ, इयरफोन, हैल्थ बैंड, सलाइड रूल, अलार्म क्लाक, डॉटा स्थानांतरण करने वाला उपकरण, बैग, किताब या मैगजीन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
इस तरह का सामान अगर किसी के पास होगा तो उसे वह अपनी किसी परिचित के पास रखना होगा, क्योंकि इसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01905223374 अथवा 70186 40600 पर संपर्क कर सकते हैं।