WTC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के रास्ते भी अब लगभग बंद हो चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद अगर ये सभी संयोग उसके हक जाता है तो बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे अपने ही घर में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है। सिर्फ इतना ही बाबर आजम की अगुवाई में टीम को घर में लगातार चौथी हार मिली है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया भी पाक को उसे आखिरी टेस्ट में हराकर गया था। इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर खिसक गया है।
पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीम है। वहीं टॉप तीन में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर भारत और तीसरे पर साउथ अफ्रीका की टीम है। ऐसे में WTC के फाइनल में पहुंचने का रास्ता का अब पाकिस्तान के लिए कठिन हो चुका है। हालांकि इसके बावजूद अगर कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिलता है तो वह भारत और साउथ जैसी टीमों का खेल बिगाड़ कर फाइनल में पहुंच सकती है। पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलना। ऐसे में उसे हर हाल में कीवी टीम को क्लीन स्वीप करना ही होगा। अगर वह ऐसा कर देता है तो उसके जीतने का प्रतिशत 47.62 हो जाएगा लेकिन वह टेबल में दूसरे नंबर पर और फाइनल के लिए तब ही क्वालीफाई कर पाएगा जब ये सभी संयोग उसके हक में होगा।
WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान ?
1- पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच वह जीत चुकी है। ऐसे में अगर वह 3-0 से क्लीन स्विर करती है तो पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीकी टीम नीचे खिसकेगी जिससे पाकिस्तान को इसका फायदा होगा। सिर्फ इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया को भारत में होने वाले चारों टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि इसकी संभावना बहुत ही कम है कि कंगारू टीम भारत को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर पाए।
2- भारतीय टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उसे एक टेस्ट मैच और खेलना है। यह मुकाबला भी पाकिस्तान के समीकरण में उलटफेर करने का जिम्मेदार हो सकता है। पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि मीरपुर टेस्ट में किसी तरह से बांग्लादेश भारत को हराए। इससे भी पाकिस्तान की उम्मीदें बनी रहेगी।
3- इसके अलावा पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का साथ चाहिए होगा। न्यूजीलैंड की टीम मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसमें पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि न्यूजीलैंड का खेमा श्रीलंका को हराए।
4- आखिरी सिनेरियो खुद पाकिस्तान के साथ बन रहा है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलने का है। ऐसे में उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करना होगा। ऐसे में ये सभी संयोग पाकिस्तान के हक में जाता है तो उसका फाइनल में पहुंचने की संभावना बनेगी।