WTC फाइनल की रेस हुई मजेदार, भारत को सिर्फ यह टीम दे रही टक्कर, देखें सिनेरियो

WTC Final Scenario: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही WTC फाइनल का सिनेरियो बदल गया है। उसके टक्कर में सिर्फ एक टीम है।

IND vs AUS: नागपुर जीत लिया अब दिल्ली की बारी, दूसरे टेस्ट के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारीदुबई: भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में जीत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने के और करीब पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया हार के बावजूद तालिका में 66.67% पॉइंट के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत ने दिल्ली टेस्ट में मिली जीत से खुद के और तीसरे स्थान की टीम के बीच अंतर बढ़ा दिया है। उसका 64.06% हो गया है।

दिल्ली में दूसरे टेस्ट के नतीजे से फाइनल के लिए पहुंचने के लिए दौड़ में बनी टीमें चार से तीन हो गई हैं। साउथ अफ्रीका इस दौड़ से बाहर हो गया है। वह टॉप-2 में पहुंचने के लिए जरूरी प्रतिशत अंक की पहुंच से बाहर हो गया है। इससे चुनौती देने वाली एकमात्र टीम श्रीलंका है, जिसके 53.33 % अंक हैं। श्रीलंका को अगले महीने न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और अगर क्वॉलिफाई करने की उम्मीद रखनी है तो उसे दोनों मैच जीतने होंगे।

श्रीलंका वर्तमान में 53.33% के साथ स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज के दोनों मुकाबलों में जीत चाहिए होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत को इंदौर टेस्ट में जीत चाहिए होगी। अगर भारत होल्कर स्टेडियम में जीतने में सफल होता है तो वह जून में ओवल में होने वाले फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5

टीम पीसीटी (%) पॉइंट
ऑस्ट्रेलिया 66.67 136
भारत 64.06 123
श्रीलंका 53.33 64
सा. अफ्रीका 48.72 76
इंग्लैंड 46.97 124