WTC Final: टीम इंडिया में कमबैक करते ही अजिंक्य रहाणे को क्या हो गया, कहीं भारी न पड़ जाए फैसला?

WTC Final: आईपीएल 2023 के बेहतरीन फॉर्म ने अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी करवा दी। चेन्नई के लिए शुरुआती मैचों में अच्छी पारियां खेलकर वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में चुन लिये गए। लेकिन टीम में चयन के बाद से अजिंक्य रहाणे का फॉर्म देखकर आप सिर पीट लेंगे।

 
ajinkya rahane
) को आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 50 लाख में खरीदा था। एक समय भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे रहाणे फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछले साल जनवरी में ही भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। घरेलू मैचों में भी प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी। चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआती मैचों में उन्हें मौका नहीं दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 अप्रैल को हुए मुकाबले में मोइन अली फिट नहीं थे और उनकी जगह रहाणे को खेलने का मौका मिला। 27 गेंद पर 61 रन ठोक दिये।

टीम इंडिया में हो गई वापसी

मुंबई के बाद राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 31, आरसीबी के खिलाफ 37, हैदराबाद के खिलाफ 9 और केकेआर के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेली। 5 मैचों के बाद उनके करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 209 रन थे। उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी।

23 अप्रैल को रहाणे ने केकेआर के खिलाफ 29 गेंद पर 71 रन बनाए और 25 अप्रैल को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। आईपीएल में धमाकेदार फॉर्म और मध्यक्रम में बल्लेबाजों के चोटिल होनी की वजह से अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी हो गई।

चयन के बाद शांत हुआ बल्ला

भारतीय टीम में चयन के बाद उनके बल्ले से जैसे जंग लग गई है। चयन के ठीक बाद राजस्थान के खिलाफ उनके बल्ले से 13 गेंद पर 15 रन निकले। मुंबई के खिलाफ 17 गेंद पर 21, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 गेंद पर 21 और केकेआर के खिलाफ 11 गेंद पर 16 रन बनाए। बल्लेबाजी के लिए पिच मुश्किल होने पर वह जूझने लगते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ओवल के मैदान पर है। यहां गेंदबाजों के लिए सीम और स्विंग होगी। वैसी भी ओवल पर 6 टेस्ट पारियों में रहाणे तीन बार तो डक हो चुके हैं। क्या आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया में रहाणे को जगह देना बड़ी गलती साबित होगी?