हिमाचल युवा कोंग्रेस के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर के सरकाघाट आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ जोर-दार स्वागत किया गया साथ ही रोड शो भी निकाला गया।पुराना बस अड्डा में यदोपती ठाकुर ने उपस्तिथ जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाई-कमान ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी हैं उसे वो पुरी ईमानदारी के साथ निभाएँगे। और पंचायती राज चुनावों में हिमाचल युवा कांग्रेस प्रदेश कोंग्रेस के साथ मिलकर अपना झंडा बुलंद करेगी।
वीओ रू यदोपती ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंण्डी जिला से सम्बन्ध रखने के बावजूद भी सरकाघाट व जिला मंडी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। महेंद्र सिंह पर हमला करते हुए यदोपती ठाकुर ने कहा कि उन्होंने स्थानीय विधायक की नालायकी की बझह से महेंद्र सिंह ने सरकाघाट का हक छिना है। यदोपती ठाकुर ने कहा की अब सरकाघाट के लोग अपना हक़ माँग कर नही छीन कर लेंगे। आने वाले दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम व स्थानीय मंत्री महेंद्र सिंह का घेराव किया जाएगा और काले झंडे दिखा कर सरकाघाट व जिला मंडी के हक़ का हिसाब माँगा जाएगा।
इस मौके पर यदोपती ठाकुर भाजपा के 2 दर्जन से अधिक सदस्यों ने वर्तमान विधायक कर्नल इन्द्र सिंह की कार्यप्राणाली से दुरूखी होकर कांग्रेस का दामन थामा । भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने आरोप लगाया है कि भाजपा लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है, इसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है ।