साउथ के रॉकिंग सुपरस्टार यश आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कहने को तो उन्हें साउथ सुपरस्टार कहा जाता है लेकिन हिंदी पट्टी के दर्शकों में भी यश किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से कम चर्चित नहीं हैं. अपनी फिल्म केजीएफ से उन्होंने सिनेमा प्रेमियों पर जो जादू किया वो आज भी अपनी रफ्तार से बढ़ ही रहा है.
फिल्म से पहले ट्रेलर ने किया कमाल
यश एकबार फिर अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं. उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अगले महीने 14 अप्रैल को एक बार फिर से सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने आ रही है. इस फिल्म का लोगों को काफी समय से इंतजार था और ये फिल्म कितना बड़ा धमाका करने वाली है इसका अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म ट्रेलर ने रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर 109 मिलियन व्यूज पा लिए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इतने व्यूज किसी भी फिल्म के ट्रेलर को आज तक नहीं मिली. केवल इसके हिंदी वर्जन ट्रेलग को 66 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं फिल्म के टीजर को 249 मिलियन व्यूज मिले थे.
बिना गॉडफादर के पाया मुकाम
मजे की बात ये है कि यश की इस आने वाली फिल्म को एक भी डिसलाइक नहीं मिला है. यही वजह है कि आज की तारीख में यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. आज भले ही यश सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच गए हों लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. यश इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं.
पिता आज भी हैं बस ड्राइवर
कुछ समय पहले मीडिया में एक बस कंडक्टर को लेकर काफी चर्चा हुई थी. जिस बस कंडक्टर की हम बात कर रहे हैं वह BMTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में ड्राइवर रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह शख्स आज भी बस ड्राइवर हैं. आप सोच रहे होंगे कि एक सुपरस्टार की कहानी बताते हुए हम किसी बस कंडक्टर की बात क्यों कर रहे हैं! तो जान लीजिए के यी बस कंडक्टर सुपरस्टार यश के पिता हैं. बेटे के इतने बड़े स्टार बन जाने के बावजूद वह आज भी एक बस ड्राइवर की नौकरी करते हैं.
करना पड़ा संघर्ष
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यश कहां से उठ कर आज कामयाबी के शिखर तक पहुंचे हैं. कर्नाटक के हसन जिले में स्थित Boovanahalli गांव के एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुआ नवीन कुमार गौड़ा अपनी मेहनत के दम पर सुपरस्टार यश बन गया. मैसूर में अपना बचपन बिताने वाले यश की पढ़ाई महाजना एजुकेशन सोसायटी से हुई. यहीं से उन्होंने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद यश ने Benaka drama troupe ज्वॉइन किया.
आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके यश ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटी स्क्रीन यानी कि सीरियल से की थी. उन्हें सबसे पहली बार 2005 में आए टीवी सीरियल Nanda Gokula में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने Malebillu, mukthaऔर Preeti Illada Mele जैसे कई शोज किये. अपने करियर को किसी अच्छे मुकाम तक पहुंचाने के लिए यश ने शुरुआत में स्ट्रगल करते हुए छोटे मोटे किरदार किये.
मिल गई पहचान
यश को असल पहचान मिली 2010 में जब उनकी कमर्शियल सोलो हिट मूवी Modalasala आई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़् कर नहीं देखा. साउथ की बहुत सी हिट फिल्में करने वाले यश को हिंदी पट्टी के लोग उनकी हिंदी डब फिल्मों से जानने लगे थे लेकिन हिंदी दर्शकों के बीच उन्हें बड़ी पहचान मिली साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म केजीएफ से.
फिल्म में रॉकी का किरदार निभाने वाले यश देखते ही देखते पूरे देश के फेवरेट स्टार बन गए. आज यश उन बुलंदियों पर हैं जहां से वह एक फिल्म के 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेते हैं.