इन दिनों एक सालों पुरानी जींस की काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि उसे ऑक्शन में तक़रीबन 94 लाख रुपए मिले हैं. यह जींस एक जहाज के मलबे से मिली है. जो साल 1857 में डूब गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राज्य नार्थ कैरोलीना में जहाज के मलबे में मिली जींस किस कंपनी की है इसका पता नहीं लग सका है. हालांकि, 5 बटन वाले इस सफेद माइनर्स पैंट को लेकर कुछ लोग लेवी स्ट्रॉस कंपनी का बता रहे हैं, जबकि इस कंपनी की पहली जींस 1873 में बनी थी. वहीं जहाज के मलबे में मिली जींस उससे भी पुरानी है. यही कारण है कि इसे अब दुनिया की सबसे पुरानी जींस माना जा रहा है.
94 लाख रुपए में क्यों बिकी एक फटी-पुरानी गंदी जींस
aajtak
मिली जानकारी के मुताबिक, 12 सितंबर 1857 को एक जहाज सैन फ्रांसिस्को से पनामा होते हुए न्यूयॉर्क जा रहा था. तभी यह जहाज डूब गया था. इस जहाज के मलबे से मिली जींस को लेकर लेवी स्ट्रॉस कंपनी के इतिहासकार और अर्काइव डायरेक्टर ट्रेसी पानेक ने भी इस बात से इंकार किया है कि यह पैंट उनकी कंपनी की है. उन्होंने कहा यह पैंट लिवाइस का नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि यह माइनर्स वर्क जींस नहीं है.
जहाज के मलबे में मिली Jeans को किसने खरीदा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया गोल्ड मार्केटिंग ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर ड्वाइट मैनले ने इस सालों पुरानी जींस को ऑक्शन में लगभग 94 लाख रुपए में खरीदा है. उन्होंने इसे खरीदने को लेकर कहा यह माइनर्स जींस, चांद पर पहले झंडे के समान है, यह एक ऐतिहासिक क्षण है.