हिमाचल में येलो अलर्टः भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के आसार

 

शिमला. हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना बनी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर में सोमवार और मंगलवार को कुछ स्थानों पर बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. 22 और 23 जून को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम रहने का पूर्वानुमान है. सोमवार को मौसम साफ बना हुआ. हालांकि, हल्के बादल भी छाए हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना बनी है.

पिछले 48 घंटों में कांगड़ा के गुलेर में 42, गमरूर में 41, देहरा गोपीपुर में 34, चंबा के डलहौजी में 31, कोठी में 24, धर्मशाला में 23, भरमौर और रोहड़ू में 19, मनाली में 17, नगरोटा सूरियां में 14, गगल में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार को शिमला में दिनभर बादलों और धूप की लुकाछिपी रही.

इससे पहले, शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की नोग वैली में रविवार दोपहर बाद भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई और तैयार सेब की फसल तबाह हो गई. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार और मंगलवार को कुछ स्थानों पर बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. 22 और 23 जून को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम रहने का पूर्वानुमान है, जबकि 24 जून से फिर सक्रियता बढ़ेगी.

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, मनाली लेह राजमार्ग (NH-003)सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है. दारचा शिंकुला सड़क छोटे वाहनों के लिए खुली है. कोक्सर लोसर काजा सड़क (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है. पांगी सड़क (SH-26) जो 18/06/2022 को भुसखलन के कारण बन्द हो गई थी, अभी वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द है .