Yoga Day Celebrations: अटल टनल पर आईटीबीपी के 150 जवान, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से 100 वॉलन्टियर, आयुष विभाग से 50, सेना से 30, सीमा सड़क संगठन से 50, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से 30, एनडीआरएफ से 50, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संगठनों से 50 प्रतिभागियों ने योग किया.
शिमला. हिमाचल प्रदेश कई भिन्न-भिन्न इलाकों में मंगलवार को योगा दिवस मनाया गया.
शिमला में रिज मैदान पर सीएम जयराम ठाकुर ने योग क्रियाएं की और लोगों को योग दिवस की बधाई दी.
शिमला के रिज मैदान, मंडी की पराशर झील, कुल्लू के मनाली में अटल टनल और रोहतांग पास में सेना के जवानों के साथ साथ आम लोगों ने योग की क्रियाएं की.
जानकारी के अनुसार, शिमला के रिज मैदान पर सुबह-सुबह सीएम जयराम पहुंचे और योग किया. इसके अलावा, मनाली की अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर योग दिवस मनाया गया.
केन्द्रीय युवा सेवाएं एंव खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक संग तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर संग नॉर्थ पोर्टल अटल टनल पर आईटीबीपी के 150 जवान, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से 100 वॉलन्टियर, आयुष विभाग से 50, सेना से 30, सीमा सड़क संगठन से 50, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से 30, एनडीआरएफ से 50, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संगठनों से 50 प्रतिभागियों ने योग किया.
अटल टनल नार्थ पोर्टल पर 400 से 500 लोगों ने एक साथ सुनियोजित ढंग से प्रशिक्षकों की देख-रेख में योग किया.
14 हजार फुट की ऊंचाई पर माइन्स तापमान में स्की खिलाड़ियों और आईटीबीपी के जवानों ने योग किया. यहां पर बर्फ के ऊपर इन जवानों ने योग की क्रियाएं की और दमखम दिखाया.
मंडी की पराशर झील में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और योग क्रियाएं की गई. इस दौरान पीएम मोदी के भाषण को सुनने के लिए एलईडी भी लगाई गई थी.
सोलन में केबल कार में फंसे सभी 11 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया, देखें ये डरावनी तस्वीरें
Solan Ropeway Accident: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली तकनीकी खराबी आने के कारण रास्ते में ही अटक गई जिससे 11 पर्यटक कुछ घंटे उसमें फंसे रहे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी को बचा लिया गया. राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि सोलन के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार तकनीकी खराबी की वजह से रास्ते में ही अटक गई थी. इस केबल कार ट्रॉली में 11 लोग फंसे हुए थे जिन्हें बचाव दल ने एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला. (इनपुट-भाषा से)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली तकनीकी खराबी आने के कारण रास्ते में ही अटक गई जिससे 11 पर्यटक कुछ घंटे उसमें फंसे रहे.
छह घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी पर्यटकों को बचा लिया गया.राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि सोलन के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार तकनीकी खराबी की वजह से रास्ते में ही अटक गई थी.
इस केबल कार ट्रॉली में 11 लोग फंसे हुए थे जिन्हें बचाव दल ने एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला.अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए सभी 11 पर्यटकों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली थी.
इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सोलन के परवाणू टिम्बर ट्रेल में बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा था, “मैं भी जल्द ही मौके पर पहुंच रहा हूं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जिला प्रशासन के दल मौके पर हैं और सभी यात्रियों को बचा लिया जाएगा.”
बचाए गए पर्यटकों में से एक ने पत्रकारों को बताया कि सभी 11 पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं.