शिमला से रोहतांग पास तक योग का जलवा, अटल टनल के पास भी योग क्रियाएं

Yoga Day Celebrations: अटल टनल पर आईटीबीपी के 150 जवान, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से 100 वॉलन्टियर, आयुष विभाग से 50, सेना से 30, सीमा सड़क संगठन से 50, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से 30, एनडीआरएफ से 50, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संगठनों से 50 प्रतिभागियों ने योग किया.

विज्ञापन
विज्ञापन

सोलन में केबल कार में फंसे सभी 11 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया गया, देखें ये डरावनी तस्वीरें

Solan Ropeway Accident: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली तकनीकी खराबी आने के कारण रास्ते में ही अटक गई जिससे 11 पर्यटक कुछ घंटे उसमें फंसे रहे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी को बचा लिया गया. राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि सोलन के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार तकनीकी खराबी की वजह से रास्ते में ही अटक गई थी. इस केबल कार ट्रॉली में 11 लोग फंसे हुए थे जिन्हें बचाव दल ने एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला. (इनपुट-भाषा से)Editor default picture