अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चूड़धार में 11965 फीट की ऊंचाई पर लगाया योग शिविर

जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर जिला सिरमौर के आयुष विभाग द्वारा पावन तीर्थ स्थल चूड़धार में 11965 फीट की ऊंचाई पर आयुष विभाग के कर्मचारियों की टीम ने योग शिविर लगाया।जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजन सिंह के निर्देशानुसार आयुष विभाग के कर्मचारियों की टीम ने योग शिविर लगाया। 

जिसमें भिन्न-भिन्न राजकीय आयुर्वेदिक संस्थानों के कर्मचारियों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आयुष विभाग द्वारा जारी योग में मंगलवार को सुबह 7:00 बजे चूड़धार में समस्त श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों ने योगासन किए। हाउस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सूर्य नमस्कार की 12 विधियां करवाई गई। 

गौरतलब है कि प्रशासन औऱ समिति द्वारा 20 जून को उत्तराखंड से 7 हज़ार लोगों के आने की सूचना की गई थी तथा खराब मौसम की भी चेतवानी जारी की थी। इन विकट परिस्थितियों में जिला सिरमौर आयुष विभाग के कर्मचारी राजेश ठाकुर, संदीप, विनय कुमार तथा अंगराज चूड़धार योग करवाने पहुंचे तथा वहां 70 लोगों को योग करवाया।