समारोह में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, पांच राज्यों के उप मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनिल अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, बाबा रामदेव, आनंद महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपतियों को भी न्यौता भेजा गया है।
विपक्ष के दिग्गज नेताओं को भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण गया है। विपक्ष के जिन नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है उनमें कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल हैं। गुरुवार की देर रात खुद योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती को फोन कर समारोह में आने के लिए न्यौता दिया। हालांकि, समारोह में विपक्ष के नेता शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। कई नेताओं ने पहले ही समारोह में जाने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब योगी के फोन के बाद क्या होगा? ये देखना दिलचस्प रहेगा…
फिल्मी हस्तियों को भी आमंत्रण
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई फिल्मी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। बताया जाता है कि इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री कंगना रणौत, अनुपम खेर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसे फिल्मी हस्तियां शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, समारोह में शामिल होने के लिए अमिताभ मुंबई से निकल चुके हैं।