Yogi Adityanath Temple: अयोध्या में प्रतिमा गायब हुई, अब एमपी के निवाड़ी में बनेगा योगी आदित्यनाथ का मंदिर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बनाया जाएगा। निवाड़ी जिले के एक एमबीए पास युवक ने उनसे प्रभावित होकर करीब पांच साल पहले वैराग्य धारण कर लिया था। अब उसने अपनी पुश्तैनी जमीन पर उनका मंदिर बनाने का फैसला किया है। इससे पहले यूपी के अयोध्या में भी योगी का एक मंदिर बनाया गया था, लेकिन जमीनी विवाद के चलते मंदिर से उनकी प्रतिमा गायब हो गई थी।

adityanath

निवाड़ीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बने मंदिर से प्रतिमा गायब हो गई। अब मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में उनसे प्रभावित एक युवक ने योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाने का फैसला किया है। एमबीए पास हिंदू सत्यनाथ ने करीब पांच साल पहले आदित्यनाथ से प्रभावित होकर वैराग्य धारण कर लिया था। अब उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन पर योगी मंदिर बनाने का फैसला कर लिया है।

आदित्यनाथ से प्रभावित होकर बने वैरागी
निवाड़ी के टेहरका के रहने वाले हिंदू सत्यनाथ का मूल नाम सत्येंद्र चतुर्वेदी है। भोपाल के एलएनसीटी से एमबीए कर चुके सत्येंद्र अपने मित्रों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे। वहां वे योगी आदित्यनाथ से इतने प्रभावित हुए कि फरवरी 2016 में उन्होंने वैराग्य धारण कर उन्हीं की तरह जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया। हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने 5 फरवरी 2017 को रामनवमी के दिन पूरी तरह वैराग्य धारण कर लिया। इसके बाद उनका नाम हिंदू सत्यनाथ हो गया।

जयपुर में तैयार होगी योगी की प्रतिमा
सत्यनाथ ने बताया कि मंदिर के लिए योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा जयपुर में तैयार की जाएगी। मंदिर के निर्माण के लिए कारीगर भी जयपुर से बुलाए जाएंगे। एक साल में मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। 2024 में दीपावली के मौके पर योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मंदिर में योगी के कामकाज से जुड़े उनकी शिलालेख भी लगाए जाएंगे।

अयोध्या में हुआ विवाद
हिंदू सत्यनाथ का कहना है कि योगी के एक भक्त ने अयोध्या में उनका मंदिर बनवाया था। जमीनी विवाद के कारण योगी जी की प्रतिमा वहां से गायब कर दी गई थी। इस घटना से उनका मन आहत हुआ और उन्होंने योगी का मंदिर बनाने का फैसला किया। किसी तरह विवाद ना हो, इसलिए उन्होंने अपनी निजी पुश्तैनी जमीन पर मंदिर बनाने का फैसला किया है।