बताया जा रहा है कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर(दीघा) के इलाके में प्रशासन ने 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गया है। प्रशासन ने इसके लिए 17 JCB की मदद ली है।
एक महीना पहले ही प्रशासन ने दिया था नोटिस
गौरतलब है कि एक महीना पहले ही पटना प्रशासन ने नेपाली नगर कॉलोनी में 70 मकान मालिकों को मकान तोड़ने के निर्देश दिए थे जिसके बाद लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। लोगों का कहना है कि अगर मकान अवैध है तो नगर निगम टैक्स क्यो लेता है। हमलोगों ने इसी मकान के नाम पर बिजली-पानी का कनेक्शन लिया है। फिर उनके मकान को क्यों और कैसे तोड़ा जाएगा।
बाद में अंचल अधिकारी ने फिर से की सुनवाई
नोटिस प्राप्त किए मकानमालिकों की मांग पर अंचल अधिकारी ने एक बार फिर से सुनवाई की थी लेकिन दस्तावेज देखने के बाद फिर से एक हफ्ते का समय देकर मकान को तोड़कर हटाने के लिए कहा गया था। वहीं ऐसा नहीं करने पर मकान को प्रशासन की ओर से तोड़ने और हर्जाना भी लगाने की बात कही गई थी।
पुलिस और लोगों के बीच झड़प की एक और वीडियो