दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यूपी के अपराधी ने कोर्ट के बाहर अचानक फायरिंग कर दी। पुलिस की जांच में लोगों का सिर चकरा गया। उन्हें पता चला कि इस अपराधी ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर के खौफ से दिल्ली में फायरिंग की जिससे उसे जेल हो जाए।
नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर अचानक यूपी के एक क्रिमिनल के गोली चलाने से शुक्रवार शाम सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि एक युवक ने गेट नंबर-4 के बाहर देसी पिस्टल से आसमान में फायरिंग की। आरोपी अरमान (20) को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसके पास से पिस्टल और खाली कारतूस भी बरामद कर लिया गया। फर्श बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लोगों की जान खतरे में डालने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब आरोपी से पूछा गया कि उसने गोली क्यों चलाई तो उसने खुलासा किया कि वह जेल जाना चाहता था, इसी कारण उसने हवा में गोली चलाई थी, जिससे पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। आरोपी के खुलासे ने पुलिसकर्मियों का सिर चकरा दिया।
UP पुलिस के खौफ में चला पैंतरा
पुलिस यह पता करने में जुट गई कि आखिर माजरा क्या है। एक 20 साल का जवान लड़का जेल जाने के लिए जानबूझकर गोली क्यों चला रहा है, जिससे पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले। पुलिस जांच में पता चल गया कि क्यों उसने यह पैंतरा चला था। दरअसल, आरोपी अरमान यूपी का वॉन्टेड क्रिमिनल है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। वह बुलंदशहर में 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वॉन्टेड था। आरोपी को डर था कि यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी। इस कारण उसने दिल्ली में अपराध कर जेल जाने की योजना बनाई, जिससे उसकी जान बच सके।
तीन साथियों का हो चुका है एनकाउंटर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरमान के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं, जो अपहरण और रंगदारी के हैं। वह जब नाबालिग था, उसने तभी अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। वह बुलंदशहर के अरमानी गैंग का एक्टिव मेंबर है। गैंग अपहरण और रंगदारी का ही काम करता है। पुलिस अरमान के तीन साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसी कारण अब उसे डर था कि अगला नंबर उसी का है। आरोपी अरमान मेरठ का रहने वाला है।