Pakistan Minister In IMF Meeting : पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार जब आईएमएफ की वार्षिक मीटिंग में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे तो उन्हें एक शख्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर ही वह शख्स उन्हें चोर-चोर कहने लगा। शहबाज सरकार को विदेशों में इस तरह की फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
वॉशिंगटन : पाकिस्तान सरकार में वित्त मंत्री इशाक डार इस समय अमेरिका में हैं। जब वह यहां पहुंचे तो राजधानी वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर एक शख्स उन्हें गालियां देने लगा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पाक वित्त मंत्री के साथ बदसलूकी और गालियां देते हुए देखा जा सकता है। हाल के दिनों में यह शहबाज शरीफ कैबिनेट के दूसरे मंत्री के साथ इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने घेर लिया था और जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इशाक डार आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक की वार्षिक बैठकों में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इशाक डार जब वॉशिंगटन एयरपोर्ट पहुंचे तो एक शख्स उन्हें ‘झूठा’ और ‘चोर’ कहते हुए उनकी ओर बढ़ने लगा। डार ने इसका जवाब भी दिया और उल्टे उस शख्स को ‘झूठा’ कहने लगे। जब शख्स ने उन्हें ‘चोर’ कहा तो मंत्री के साथ मौजूद एक व्यक्ति भड़क गया और गालियां देने लगा। इससे पहले मरियम औरंगजेब को इमरान समर्थकों ने लंदन की एक कॉफी शॉप में घेर लिया था और ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे लगाए थे।
आमने-सामने इमरान और शहबाज के समर्थक
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डार के साथ बदसलूकी करने वाले व्यक्ति का राजनीतिक झुकाव क्या था। अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव लाकर शहबाज शरीफ ने इमरान खान को सत्ता से बाहर कर दिया था। इसके बाद से कई देशों में पीटीआई (इमरान की पार्टी) और पीएमएल-एन (शहबाज शरीफ की पार्टी) के समर्थक आमने-सामने हैं। विदेशों में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है। पाकिस्तानी मंत्री की फजीहत का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि ‘इमरान खान ने कई भारतीयों का सपना पूरा कर दिया।’