Indian Team: पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जो एक T20I मैच था। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह हर साल धमाल मचाते हैं। 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से वह राष्ट्रीय टीम के अंदर और बाहर होते रहे हैं।
नई दिल्ली: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एकबार फिर नजरअंदाज कर दिए गए। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया। 31 अक्टूबर को चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वनडे, टी-20 और टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया, लेकिन चार में से किसी भी टीम में अपना नाम न देख पृथ्वी मायूस हो गए।
इससे पहले पृथ्वी शॉ को वर्ल्ड कप स्क्वॉड, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था। पृथ्वी को टीम से बाहर हुए सालभर से ज्यादा हो गए। मुंबई के इस ओपनर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी निराशा जाहिर की। साव ने साईं बाबा की फोटो लगाकर लिखा, ‘उम्मीद है आप सबकुछ देख रहे हैं साईं बाबा’।
इस बीच, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि साव चयनकर्ताओं के रडार से बाहर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी को उच्चतम स्तर पर अपने मौके का इंतजार करना होगा। शर्मा ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चयनकर्ता पृथ्वी साव के साथ लगातार संपर्क में हैं, उन्हें उनका हक मिलेगा। अभी हमें मौजूदा लोगों को मौके देने की जरूरत है।’
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के 2022-23 संस्करण में पृथ्वी साव ने रनों का अंबार लगा दिया था। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में असम के खिलाफ अपना पहला टी-20 शतक बनाया था। युवा तुर्क ने उस मुकाबले में 61 गेंदों में 13 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे, जिसके बाद से उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल करने की मांग उठने लगी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम (India Playing 11 vs New Zealand T20 Series): हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम (India Playing 11 vs New Zealand Odi Series): शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
बांग्लदेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम (India Playing 11 vs Bangladesh Odi Series): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लदेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम (India Playing 11 vs Bangladesh Test Series): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।