18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकता है.
नई दिल्ली. देश के बैंकिंग सिस्टम में तेजी से बदलाव हो रहा है. खासतौर से डिजिटलीकरण ने तमाम चीजों को बदल दिया है. जैसे बैंक में खाता खोलना पहले एक मुश्किल काम होता था लेकिन अब ये भी आसाना हो गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने घर बैठे ही सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू कर दी है. अगर आप भी एसबीआई में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आप बिना पेपरवर्क के आसानी से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. ये सुविधा एसबीआई की ओर से योनो ऐप के जरिए ग्राहकों को दी जाती है. एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक केवल ओटीपी और वीडियो केवाईसी के जरिए आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SBI के ग्राहकों को राहत, अब इन सर्विस के लिए नहीं देना होगा पैसा, बैंक ने हटा दिया है ये चार्ज
डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की पात्रता
-
18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकता है.
-
अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन और आधार कार्ड होना आवश्यक है.
-
ग्राहक के पास इसके लिए एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
-
कोई भी ग्राहक एक समय पर एक मोबाइल के जरिए केवल एक ही डिजिटल सेविंग अकाउंट एसबीआई में खुलवा सकता है.
-
डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप ज्वाइंट अकाउंट के जरिए नहीं खुलवा सकते हैं.