ब्रोकरेज ने जेनसार टेक के शेयरों की री रेटिंग की है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी के कारोबार में तेज वृद्धि की संभावना है. आरपीजी ग्रुप की मिड साइज़ टेक कंपनी के शेयर इस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर मौजूद हैं. अगले कुछ वक्त में जेनसार टेक के शेयरों से करीब 16 फीसदी की कमाई हो सकती है.
नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना कौन नहीं चाहता. अगर आप भी शेयर खरीदकर अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम ब्रोकरेज हाउस की सलाह पर चार ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिनमें निवेश कर आप कुछ ही दिनों में 26 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं.
ब्रोकरेज: नोमुरा
प्राइस टार्गेट: Rs 566
मौजूदा कीमत: Rs 450.95
रिटर्न की उम्मीद: 25.5%
नोमुरा ने कहा कि केईसी के मैनेजमेंट में हाल में ही निवेशकों की चिंता का समाधान किया है. निवेशक कंपनी के मार्जिन और कर्ज पर चिंता जाता रहे थे. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के कारोबार और मुनाफे में अब तेज वृद्धि दर्ज की जा सकती है. केईसी इंटरनेशनल के शेयरों से जल्द आपको 26 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
Restaurant Brands Asia
ब्रोकरेज: प्रभुदास लीलाधर
प्राइस टार्गेट: Rs 156
मौजूदा कीमत: Rs 127
रिटर्न की उम्मीद: 22.8%
रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया के शेयरों का टार्गेट हाल में ही 148 से बढ़ाकर 156 रुपए कर दिया गया है. ब्रोकरेज ने आरबीआई के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. भारत में बर्गर किंग ब्रांड चलाने वाली कंपनी के शेयरों से कुछ ही दिनों में आपको 23 फीसदी तक की कमाई हो सकती है.
Bharti Airtel
ब्रोकरेज: CLSA
प्राइस टार्गेट: Rs 930
मौजूदा कीमत: Rs 784
रिटर्न की उम्मीद: 18.6%
ब्रोकरेज ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल के शेयर कमाई करने के लिहाज से सबसे उपयुक्त हैं. कंपनी के कारोबार में तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है और आने वाले समय में 5g रोलआउट के साथ ही एयरटेल की कमाई में तेजी से सुधार होने की उम्मीद है. कंपनी का मुनाफा साल 2025 तक चार गुना बढ़ने की उम्मीद है. भारती के शेयर में निवेश से आपको कुछ दिनों में ही 18 फीसदी से अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Zensar Technologies
ब्रोकरेज: मोतीलाल ओसवाल
प्राइस टार्गेट: Rs 265
मौजूदा कीमत: Rs 229
रिटर्न की उम्मीद: 15.7%
ब्रोकरेज ने जेनसार टेक के शेयरों की री रेटिंग की है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी के कारोबार में तेज वृद्धि की संभावना है. आरपीजी ग्रुप की मिड साइज़ टेक कंपनी के शेयर इस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर मौजूद हैं. अगले कुछ वक्त में जेनसार टेक के शेयरों से करीब 16 फीसदी की कमाई हो सकती है.