वैलेंटाइन डे पर दिल्ली में भले आपको करी पत्ता नहीं मिला हो लेकिन एक दिन में 14 करोड़ के गुलाब उड़ गए !

Rose Price in Delhi on Valentine Day: इसबार राजधानी दिल्ली में भले ही मंडियों में करी पत्ता न मिला हो लेकिन गली-चौराहों से लेकर हर जगह गुलाब के फूल जरूर मिले होंगे। इसबार गुलाब बेचने वालों ने जमकर कमाई की है।

नई दिल्ली: मोहब्बत के इजहार के दिन राजधानी दिल्ली में हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल दिखा। दिलवालों की दिल्ली ने प्यार के इजहार के लिए जमकर पैसे लुटाए। वैलेंटाइन डे के दिन आपको दिल्ली में भले ही करी पत्ता नहीं मिला हो लेकिन गुलाब के फूल आपको हर चौक-चौराहे पर मिल जाते। हो भी क्यों न। इश्क-मोहब्बत के दिन राजधानी में 14 करोड़ रुपये गुलाब बिके। प्रेमी-प्रेमिकाओं ने एक दूसरे से इश्क का इजहार गुलाब के फूल से ही किया।

दरअसल, गुलाब खास तौर पर लाल गुलाब के फूल वैलेंटाइन डे पर खूब बिकता है। वैलेंटाइन डे पर 20 लाल गुलाब का गुलदस्ता 1000 रुपये तक बिका। यानी एक गुलाब का फूल 50 रुपये से भी ज्यादा का बिका। वैसे भी बात जब प्यार-मोहब्बत की हो तो लोग अपनी जेब नहीं देखते हैं। तो राजधानी में गुलाब चाहे 50 के मिले या 100 की खरीदने से लोगों ने परहेज नहीं किया।

हालांकि, दिल्ली ही नहीं, बेंगलुरु, चेन्नै, मुंबई में भी गुलाब के फूलों की जबरदस्त डिमांड रही। कई जगह तो गुलाब के फूलों की मांग पिछले साल से बहुत ज्यादा रही। Soex Flora Pvt के निदेशक आरिफ फजलानी ने कहा कि पहली बार घरेलू बाजार में जबरदस्त रौनक रही।

दरअसल, लाल रंग प्यार का रंग होता है। वैलेंटाइन वीक में लाल, गुलाबी और पीले रंग के गुलाबों की खूब बिक्री हुई है। लेकिन लाल रंग के गुलाब काफी बिके क्योंकि लाल रंग को प्यार की निशानी भी कहा जाता है। सफेद गुलाब भी बिके लेकिन इन सबका नंबर काफी बाद आता है। गौरतलब है कि भारत में वैलेंटाइन डे पर फूलों का बाजार करीब 500 करोड़ रुपये का होता है। इन फूलों की ज्यादातर सप्लाई, पुणे, बेंगलुरु, होसूर, कुर्ग और उटी से होती है।