‘तूने मेरे ऊपर हाथ उठाया’… थाना प्रभारी से सरेआम भिड़ गया कॉन्स्टेबल, भद्दी-भद्दी गालियां भी दी

Burhanpur Police Viral Video: बुरहानपुर में एक कॉन्स्टेबल ने थाना प्रभारी के साथ गाली गलौज की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। कहा जा रहा है कि कॉन्स्टेबल नशे में धुत था।

burhanpur police video

बुरहानपुर: एमपी (MP Police Viral Video) के बुरहानपुर में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना अंतर्गत दोपहर में निर्भया वाहन के ड्राइवर राजेश खरे ने तीन लोगों को गाड़ी से टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने वहां जमकर विरोध शुरू कर दिया। यह टक्कर कॉन्स्टेबल की लापरवाही के कारण हुई थी। सूचना मिलते ही लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाइश देकर स्थिति को काबू में किया।

पुलिस के आने के बाद लोग वहां से चले गए। वहीं, आरक्षक राजेश खरे को थाना प्रभारी लालबाग मेडिकल के लिए थाने लेकर पहुंचे। उसे मेडिकल के लिए रवाना करने लगे तो आरक्षक थाना प्रभारी से हाथापाई करने लगा। साथ ही मारने की धमकी देने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। आरक्षक इस दौरान थाना प्रभारी के साथ गाली गलौज भी कर रहा है। अन्य पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि कॉन्स्टेबल नशे में धुत था। इसी वजह से उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। नशे में होने के कारण ही वह थाना प्रभारी को गाली दे रहा था। सस्पेंड होने के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद बुरहानपुर में पुलिस की छवि खराब हुई है।