भारत की राजधानी के दिल में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा. रेल मंत्रालय देश के सबसे पुराने और सबसे व्यस्त स्टेशनों में शामिल NDLS को जल्द ही पुनर्विकसित करने जा रही है, जिसकी तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन शेयर किया है. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘एक नए युग की शुरुआत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन.’
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह कोई आलीशान मॉल है और पर्यटन केंद्र है. यह प्रस्तावित डिजाइन जब धरातल पर उतरेगी तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दुनिया के अनूठे रेलवे स्टेशनों में जरूर शुमार होगा.
भारतीय रेल अपने यात्रियों के लिए ट्रेन के सफर को बेहतर बनाने में जुटा है और इसी कोशिश के तहत देश के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है, जिसमें ‘विश्व स्तरीय’ सुविधाएं होंगी.