सिर्फ 12 रुपये खर्च करके AC, बल्ब और टीवी को अपने स्मार्टफोन से कर सकेंगे कंट्रोल! ये है तरीका

मात्र 12 रुपए खर्च कर इस तरह अपने स्मार्ट डिवाइस को फोन से करें कंट्रोल

मात्र 12 रुपए खर्च कर इस तरह अपने स्मार्ट डिवाइस को फोन से करें कंट्रोल

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है. धीरे–धीरे स्मार्टफोन, टीवी, AC, बल्ब और घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें स्मार्ट होती जा रही है. जिस तरह से ब्लूटूथ स्पीकर पर बिना तार की मदद से गाना सुन सकते हैं. ठीक इसी प्रकार अब AC, बल्ब और टीवी को भी वायरलेस बना सकते हैं. इन स्मार्ट डिवाइस को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसके लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

अपने घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइस को फोन से कंट्रोल करने के लिए केवल 12 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा आपको ऑनलाइन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी भी याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Youtube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इन ऐप्‍स का करें इस्तेमाल, फ्री में हैं उपलब्ध

इस तरह करें स्मार्ट डिवाइस को फोन से कंट्रोल
घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइस को फोन से कंट्रोल करने के लिए आपको NFC टैग खरीदना होगा. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन एनएफसी टैग अमेज़न पर 300 रुपये में उपलब्ध है.

इसमें आपको 25 NFC टैग मिलेंगे. यानी 1 टैग की कीमत 12 रुपये है. इस टैग को अपने स्मार्टफोन के पीछे, स्मार्ट टीवी, AC, बल्ब या फिर कार में लगा सकते हैं. एक टैग का इस्तेमाल एक से ज़्यादा बार कर पाना संभव है.

क्या होता है NFC टैग
NFC (Near Field Communication) RF सिग्नल पर काम करता है. इसका इस्तेमाल short-range यानी कम दूरी में कर सकते हैं. 4 सेंटीमीटर की दूरी से इसे कंट्रोल करते हैं. सिग्नल देने के लिए ट्रांसमिटिंग डिवाइस और सिग्नल रिसीव करने के लिए रिसीविंग डिवाइस होना बहुत जरूरी है.

ट्रांसमिटिंग डिवाइस के रूप में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. एनएफसी टैग में वह सभी जानकारी सेव कर सकते हैं जिसकी आपको जरूरत हो. अगर बल्ब और AC को ऑन ऑफ करना हो तो एनएफसी टैग में ऐप के माध्यम से सेटिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गूगल ने कई दूसरे देशों के साथ भारत में भी शुरू किया यूजर च्वाइस बिलिंग प्रोजेक्ट, क्या है ये पूरा मामला?

NFC टैग कैसे Bluetooth से अलग है
एनएफसी टैग भी ब्लूटूथ की तरह काम करता है. लेकिन रेंज के मामले में या एक दूसरे से अलग है. दरअसल एनएफसी टैग में कमांड के रूप में Smart deviceकारी फीड कर सकते हैं. इसे स्कैन करने या कमांड देने पर यह काम करता है.

घर से बाहर जाते समय दरवाजे पर लगे एनएफसी टैग को कमांड देकर बल्ब, एसी टीवी इत्यादि को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. वेयरहाउस में इसका अधिक इस्तेमाल होता है. एनएफसी टैग से इस बात की जानकारी मिल जाती है कि पार्सल के अंदर क्या है.