दूल्ह-दुल्हन हमेशा चाहते हैं कि उनकी शादी का दिन यादगार बन जाए. इसलिए उनके खास दिन को यादगार बनाने के लिए उनके परिवारवाले भी हर कोशिश करते हैं. सजावट से लेकर खानपान का विशेष ध्यान दिया जाता है. कपल भी अपने सजने-संवरने का खयाल रखते हैं. मगर इन सबके बावजूद सोशल मीडिया पर वही शादियां चर्चा में आती हैं जिनमें कुछ अलग या अनोखा होता है. इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है. वो इसलिए क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन ने जयमाल के बाद एक खास तरह के कॉन्ट्रैक्ट (Bride groom sign funny contract) को साइन किया है.
वेडलॉक फोटोग्राफी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वक्त पहले एक वीडियो (bride groom contract video) पोस्ट किया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो (dulha dulhan ne sign kiya contract) इसलिए खास है क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन, अन्य कपल्स से हटकर कुछ अनोखा करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन (funny contract on marriage video) किया जो दुल्हन ने दूल्हे से करवाया है.
दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट
कपल जयमाल के बाद अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं और उनके पास एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पेपर है जिसमें कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें लिखी हैं जो काफी मजेदार हैं. शर्तों में ज्यादातर चीजें दुल्हन की तरफ लिखी गई हैं. पहली शर्त है कि महीने में सिर्फ एक पिज्जा खाएंगे. दूसरी शर्त ये कि हमेशा घर के खाने को हां कहना पड़ेगा. तीसरी शर्त हमेशा घर में साड़ी पहनने है. चौथी ये कि देर रात तक पार्टी करने की अनुमति है मगर सिर्फ एक दूसरे के साथ. रोज जिम जाना है. रविवार का नाश्ता पति को बनाना है. हर पार्टी में पत्नी की खूबसूरत फोटोज लेनी है और हर 15 दिन में पत्नी को शॉपिंग लेकर जाना है. दोनों ने इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर को साइन किया.
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 17 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने अपने पार्टनर को टैग कर कॉन्ट्रैक्ट बनाने की बात कही. एक शख्स ने कहा कि ये शादी नहीं, सौदा है. एक महिला ने कहा सारी कंडीशन तो ठीक है मगर हर दिन साड़ी पहनना कुछ ज्यादा ही है. एक ने कहा कि पिज्जा को तो हर हफ्ते कर देना चाहिए था. कई लोगों को मान्यताओं में इस तरह की छेड़छाड़ पसंद नहीं आ रही है. एक ने कहा कि ऐसी चीजें करने का क्या मतलब, ये जॉब की डील नहीं चल रही है, बल्कि शादी हो रही है.