You will no longer have to go to the government office for certificate or permission. Work will be online: SDM Solan

सर्टिफिकेट या अनुमति के लिए अब सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर ऑनलाइन होगा कार्य : एसडीएम सोलन 

अगर आप कोई  करैक्टर , इनकम  या कोई अन्य  सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है  तो आप को अब तहसील आने की आवश्यकता नहीं होगी | यह सभी सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन बनेंगे यह जानकारी सोलन के एसडीएम अजय यादव ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि कोविड  लगातार अपने पैर पसार रहा है | इस लिए एहतियातन जिला प्रशासन ने ज़रूरी सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाने का निर्णय लिया है | उन्होंने कहा कि तहसील और  उपायुक्त कार्यालय में सर्टिफिकेट बनाने के लिए भारी भीड़ जुटती है लम्बी लम्बी कतारों में लोग खड़े हो कर अपने सर्टिफिकेट बनाते है इस दौरान कोरोना नियमों की पालना भी नहीं होती है | कोरोना ज़्यादा न फैले इसके लिए अब सभी तरह के सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन ही मिल सकेंगे | 

सोलन में एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि जागरण और भंडारे की किसी भी तरह की अनुमति सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है  |  इसके अलावा जो भी सर्टिफिकेट एवम अनुमतियाँ तहसील और उपायुक्त कार्यालय से मिलती है उसका आवेदन अब ऑनलाइन हो पाएगा | शादी या कोई अन्य कार्यक्रम के लिए भी अनुमति ऑनलाइन ही दी जाएगी | इस लिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों में न जाएं | उन्होंने कहा कि मैरिज सर्टिफिकेट अगर किसी को चाहिए तो वह शादी का कार्ड या न पत्र पर स्टैम्प लगा कर  आवेदन कर सकता है | जो भी जानकारी ऑनलाइन माँगी जाती है वह आवेदन कर्ता  को उपलब्ध करवानी होगी | उन्होंने कहा कि आवेदन कर्त्ता  को 72 घंटे पहले यह बता दिया जाएगा कि उसे अनुमति प्रदान कर दी गई है या नहीं | बाइट